पाठ 55
अपनी मंडली को सहयोग दीजिए
दुनिया की हज़ारों मंडलियों में लाखों लोग खुशी-खुशी यहोवा की उपासना करते हैं। वे जो अच्छी बातें सीखते हैं और उन्हें जो सलाह मिलती है, उनके लिए वे बहुत एहसान मानते हैं और अपनी मंडली को अलग-अलग तरीकों से सहयोग देते हैं। क्या आप भी अपनी मंडली के लिए एहसानमंद हैं? आप अपनी मंडली के लिए क्या कर सकते हैं? आइए जानें।
1. मंडली को सहयोग देने के लिए हम अपना समय और ताकत किन कामों में लगा सकते हैं?
मंडली में हम सब किसी-न-किसी तरीके से हाथ बँटा सकते हैं। जैसे, अगर हमारी मंडली में बुज़ुर्ग भाई-बहन हैं या किसी को चलने-फिरने में दिक्कत है, तो हम उन्हें अपने साथ सभाओं में ले जा सकते हैं। या हम दूसरे तरीकों से उनकी मदद कर सकते हैं जैसे, उनके लिए खरीदारी करना या उनके घर की साफ-सफाई करना। (याकूब 1:27 पढ़िए।) इसके अलावा, हम राज-घर को साफ और अच्छी हालत में रखने में भी मदद कर सकते हैं। यह सब करने के लिए कोई हम पर दबाव नहीं डालता बल्कि हम “अपनी इच्छा से” करते हैं, क्योंकि हम यहोवा और अपने भाई-बहनों से प्यार करते हैं।—भजन 110:3.
जिन भाई-बहनों का बपतिस्मा हो चुका है, वे और भी तरीकों से मंडली को सहयोग दे सकते हैं। जो भाई बाइबल में दी योग्यताओं को पूरा करते हैं, वे सहायक सेवकों के तौर पर सेवा कर सकते हैं और आगे चलकर प्राचीन भी बन सकते हैं। इसके अलावा, मंडली के भाई और बहन, दोनों पायनियर सेवा करके प्रचार काम में सहयोग दे सकते हैं। कुछ मसीही, उपासना की जगह बनाने में हाथ बँटा सकते हैं। या फिर वे ऐसी मंडलियों में जाकर सेवा कर सकते हैं जहाँ ज़्यादा ज़रूरत है।
2. मंडली को सहयोग देने के लिए हम अपना पैसा और अपनी चीज़ें कैसे इस्तेमाल कर सकते हैं?
हम “अपनी अनमोल चीज़ें देकर यहोवा का सम्मान” कर सकते हैं। (नीतिवचन 3:9) हमें बहुत खुशी होती है कि हम अपने पैसे और चीज़ें दान करके मंडली को और दुनिया-भर में हो रहे प्रचार काम को सहयोग दे पाते हैं। (2 कुरिंथियों 9:7 पढ़िए।) हमारे दान से उन भाई-बहनों की भी मदद की जाती है जो प्राकृतिक विपत्ति के शिकार होते हैं। दान करने के लिए कई मसीही नियमित तौर पर कुछ पैसे ‘अलग रखते हैं।’ (1 कुरिंथियों 16:2 पढ़िए।) हम उपासना की जगह रखी दान-पेटियों में दान डाल सकते हैं या फिर donate.jw.org वेबसाइट पर जाकर दान कर सकते हैं। इस तरह पैसे और दूसरी चीज़ें दान करके हम दिखा सकते हैं कि हम यहोवा से कितना प्यार करते हैं।
और जानिए
आइए जानें कि मंडली को सहयोग देने के कुछ तरीके क्या हैं।
3. हम दान में पैसे और अपनी चीज़ें दे सकते हैं
यहोवा खुशी-खुशी देनेवाले से प्यार करता है। यीशु भी अपने पिता जैसा है। मिसाल के लिए, यीशु ने एक गरीब विधवा पर ध्यान दिया और इस बात के लिए उसकी तारीफ की कि कम पैसे होने पर भी उसने यहोवा के लिए दान किया। लूका 21:1-4 पढ़िए। फिर आगे दिए सवालों पर चर्चा कीजिए:
क्या यहोवा सिर्फ तभी खुश होता है जब हम कोई बड़ी रकम दान करते हैं?
जब हम पूरे दिल से दान करते हैं, तो यहोवा और यीशु को कैसा लगता है?
हमारे दान का अलग-अलग तरीकों से इस्तेमाल किया जाता है। कैसे? वीडियो देखिए। फिर आगे दिए सवाल पर चर्चा कीजिए:
हमारे दान का किस तरह इस्तेमाल किया जाता है ताकि दुनिया-भर की मंडलियों को फायदा हो?
4. हम दूसरे तरीकों से भी मदद कर सकते हैं
पुराने ज़माने में यहोवा के सेवक उपासना की जगहों को अच्छी हालत में रखते थे। वे पैसा देने के अलावा कुछ और भी करते थे। दूसरा इतिहास 34:9-11 पढ़िए। फिर आगे दिए सवाल पर चर्चा कीजिए:
हरेक इसराएली ने किस तरह यहोवा के भवन की देखरेख करने में हाथ बँटाया?
आइए देखें कि इसराएलियों की तरह आज यहोवा के साक्षी क्या करते हैं। वीडियो देखिए। फिर आगे दिए सवालों पर चर्चा कीजिए:
अपने राज-घर की साफ-सफाई करना और उसे अच्छी हालत में रखना क्यों ज़रूरी है?
आप किस तरह इस काम में हाथ बँटा सकते हैं?
5. मंडली में ज़िम्मेदारियाँ सँभालने के लिए भाई आगे बढ़ सकते हैं
बाइबल में मसीही भाइयों को बढ़ावा दिया गया है कि मंडली में जहाँ भी मदद की ज़रूरत है, वहाँ वे आगे बढ़कर मदद करें। वे यह कैसे कर सकते हैं? जानने के लिए वीडियो देखिए। फिर आगे दिए सवाल पर चर्चा कीजिए:
वीडियो में रायन ने आगे बढ़कर क्या किया ताकि मंडली को और भी अच्छी तरह सहयोग दे सके?
बाइबल में सहायक सेवकों और प्राचीनों के लिए योग्यताएँ दी गयी हैं। पहला तीमुथियुस 3:1-13 पढ़िए। फिर आगे दिए सवालों पर चर्चा कीजिए:
शायद कोई पूछे: “यहोवा के साक्षियों के काम के लिए पैसा कहाँ से आता है?”
आप क्या जवाब देंगे?
अब तक हमने सीखा
जब हम अपना समय, ताकत, पैसा और दूसरी चीज़ें देकर मंडली को सहयोग देते हैं, तो यहोवा इस बात की बहुत कदर करता है।
आप क्या कहेंगे?
मंडली को सहयोग देने के लिए हम अपना समय और ताकत किन कामों में लगा सकते हैं?
मंडली को सहयोग देने के लिए हम अपना पैसा और अपनी चीज़ें कैसे इस्तेमाल कर सकते हैं?
आप किन तरीकों से मंडली को सहयोग देना चाहेंगे?
ये भी देखें
क्या परमेश्वर चाहता है कि मसीही अपनी कमाई का दसवाँ हिस्सा दें? आइए जानें।
“कमाई का दसवाँ हिस्सा देने के बारे में बाइबल में क्या लिखा है?” (jw.org पर दिया लेख)
बाइबल में बताया गया है कि मंडली में कुछ ज़िम्मेदारियाँ, बपतिस्मा पाए भाइयों को निभानी हैं। पर अगर ये ज़िम्मेदारियाँ बपतिस्मा पायी एक बहन को निभानी पड़े, तो उसे कौन-सी बातें ध्यान में रखनी चाहिए?
मंडली में प्राचीनों को क्या अधिकार दिया गया है? (प्रहरीदुर्ग, फरवरी 2021)
आइए कुछ भाइयों से मिलें और देखें कि वे किस तरह हिम्मत से मुश्किलों को पार करके भाई-बहनों तक प्रकाशन पहुँचाते हैं।
जानिए कि पैसों के मामले में हमारा संगठन किस तरह दूसरे धार्मिक संगठनों से अलग है।
“यहोवा के साक्षियों के काम के लिए पैसा कहाँ से आता है?” (jw.org पर दिया लेख)