-
निर्गमन 24:17पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
17 पहाड़ के नीचे जो इसराएली देख रहे थे, उन्हें यहोवा की महिमा का तेज ऐसा दिखायी दे रहा था मानो पहाड़ की चोटी पर आग धधक रही हो।
-
-
व्यवस्थाविवरण 4:11, 12पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
11 तब तुम सब पहाड़ के पास आए और उसके नीचे खड़े हुए। वह पहाड़ आग से धधकने लगा और उसकी ज्वाला आसमान तक उठने लगी। चारों तरफ घोर अँधेरा और काले घने बादल छा गए।+ 12 फिर यहोवा ने आग में से तुमसे बात करनी शुरू की।+ तुमने सिर्फ उसकी बातें सुनीं, मगर कोई रूप नहीं देखा।+ वहाँ सिर्फ एक आवाज़ सुनायी दे रही थी।+
-
-
2 इतिहास 7:1-3पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
7 जैसे ही सुलैमान ने प्रार्थना खत्म की,+ आकाश से आग बरसी+ और होम-बलि और दूसरे बलिदान भस्म हो गए और भवन यहोवा की महिमा से भर गया।+ 2 याजक यहोवा के भवन में नहीं जा सके क्योंकि यहोवा का भवन यहोवा की महिमा से भर गया।+ 3 जब आग ऊपर से बरसी और यहोवा की महिमा भवन पर छा गयी, तो सब इसराएली देख रहे थे। उन्होंने झुककर और फर्श पर मुँह के बल गिरकर दंडवत किया और यह कहकर यहोवा का शुक्रिया अदा किया, “क्योंकि वह भला है, उसका अटल प्यार सदा बना रहता है।”
-