-
न्यायियों 4:1-3पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
4 एहूद की मौत के बाद इसराएली फिर वही करने लगे जो यहोवा की नज़र में बुरा था।+ 2 इसलिए यहोवा ने उन्हें कनान के राजा याबीन के हवाले कर दिया,+ जो हासोर में राज करता था। उसके सेनापति का नाम सीसरा था, जो हरोशेत-हाग्गोयीम में रहता था।+ 3 याबीन के* पास 900 युद्ध-रथ थे जिनके पहियों में तलवारें लगी हुई थीं।*+ वह इसराएलियों पर 20 साल तक बड़ी बेरहमी से ज़ुल्म ढाता रहा।+ इसलिए इसराएलियों ने रो-रोकर यहोवा से मदद की भीख माँगी।+
-