-
2 इतिहास 18:18-22पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
18 फिर मीकायाह ने कहा, “इसलिए अब यहोवा का संदेश सुनो। मैंने देखा है कि यहोवा अपनी राजगद्दी पर बैठा है+ और उसके दायीं और बायीं तरफ स्वर्ग की सारी सेना खड़ी है।+ 19 फिर यहोवा ने कहा, ‘इसराएल के राजा अहाब को कौन बेवकूफ बनाएगा ताकि वह रामोत-गिलाद जाए और वहाँ मारा जाए?’ तब सेना में से किसी ने कुछ कहा तो किसी ने कुछ। 20 फिर एक स्वर्गदूत+ यहोवा के सामने आकर खड़ा हुआ और उसने कहा, ‘मैं अहाब को बेवकूफ बनाऊँगा।’ यहोवा ने पूछा, ‘तू यह कैसे करेगा?’ 21 उसने कहा, ‘मैं जाकर उसके सभी भविष्यवक्ताओं के मुँह से झूठ बुलवाऊँगा।’ परमेश्वर ने कहा, ‘तू उसे बेवकूफ बना लेगा, तू ज़रूर कामयाब होगा। जा, तूने जैसा कहा है वैसा ही कर।’ 22 इसलिए यहोवा ने तेरे इन भविष्यवक्ताओं के मुँह से झूठ बुलवाया है,+ मगर यहोवा ने ऐलान किया है कि तुझ पर संकट आएगा।”
-
-
दानियेल 7:9, 10पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
9 मैं दर्शन देख ही रहा था कि राजगद्दियाँ रखी गयीं और ‘अति प्राचीन’+ अपनी राजगद्दी पर विराजमान हुआ।+ उसकी पोशाक बर्फ जैसी उजली थी+ और उसके सिर के बाल ऊन जैसे सफेद थे। उसकी राजगद्दी आग की ज्वाला थी और राजगद्दी के पहिए धधकती आग थे।+ 10 उसके सामने से आग की धारा बह रही थी।+ हज़ारों-हज़ार स्वर्गदूत उसकी सेवा कर रहे थे, लाखों-लाख उसके सामने खड़े थे।+ फिर अदालत+ की कार्रवाई शुरू हुई और किताबें खोली गयीं।
-