3 दाविद ने किसी को भेजकर पता लगवाया कि वह औरत कौन है। उसने आकर दाविद को बताया कि उस औरत का नाम बतशेबा+ है और वह एलीआम की बेटी+ और हित्ती+ उरियाह+ की पत्नी है।
9 फिर तूने यहोवा की आज्ञा को क्यों तुच्छ समझा और ऐसा काम क्यों किया जो उसकी नज़र में बुरा है? तूने हित्ती उरियाह को तलवार से मार डाला!+ उसे अम्मोनियों की तलवार से मरवा डाला+ और फिर उसकी पत्नी को अपनी पत्नी बना लिया।+
5 यहोवा ने ऐसा इसलिए किया क्योंकि दाविद ने परमेश्वर की नज़र में सही काम किए थे। उसने ज़िंदगी-भर परमेश्वर की सभी आज्ञाएँ मानीं, कभी उसके नियमों से नहीं हटा, बस एक बार हित्ती उरियाह के मामले में वह चूक गया था।+