निर्गमन 14:21 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 21 मूसा ने अब अपना हाथ सागर पर बढ़ाया+ और यहोवा ने सारी रात पूरब से तेज़ हवा चलायी जिससे सागर का पानी दो हिस्सों में बँट गया+ और बीच में सूखी ज़मीन दिखायी देने लगी।+ निर्गमन 14:29 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 29 मगर इसराएली सागर के बीच सूखी ज़मीन पर चलते हुए पार निकल गए+ और पानी उनके दायीं और बायीं तरफ ऊँची दीवार की तरह खड़ा रहा।+ भजन 106:9 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 9 उसने लाल सागर को डाँटा और वह सूख गया,वह उन्हें उसकी गहराइयों से ले गया मानो वह रेगिस्तान* हो,+ यशायाह 51:10 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 10 क्या तूने ही सागर को, गहरे सागर को नहीं सुखाया था?+ समुंदर की गहराइयों में रास्ता नहीं निकाला था कि छुड़ाए हुए लोग उसे पार कर सकें?+
21 मूसा ने अब अपना हाथ सागर पर बढ़ाया+ और यहोवा ने सारी रात पूरब से तेज़ हवा चलायी जिससे सागर का पानी दो हिस्सों में बँट गया+ और बीच में सूखी ज़मीन दिखायी देने लगी।+
29 मगर इसराएली सागर के बीच सूखी ज़मीन पर चलते हुए पार निकल गए+ और पानी उनके दायीं और बायीं तरफ ऊँची दीवार की तरह खड़ा रहा।+
9 उसने लाल सागर को डाँटा और वह सूख गया,वह उन्हें उसकी गहराइयों से ले गया मानो वह रेगिस्तान* हो,+ यशायाह 51:10 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 10 क्या तूने ही सागर को, गहरे सागर को नहीं सुखाया था?+ समुंदर की गहराइयों में रास्ता नहीं निकाला था कि छुड़ाए हुए लोग उसे पार कर सकें?+
10 क्या तूने ही सागर को, गहरे सागर को नहीं सुखाया था?+ समुंदर की गहराइयों में रास्ता नहीं निकाला था कि छुड़ाए हुए लोग उसे पार कर सकें?+