12 यहूदा का राजा यहोयाकीन, अपनी माँ और अपने सेवकों, हाकिमों और दरबारियों+ के साथ बैबिलोन के राजा नबूकदनेस्सर के सामने गया+ और नबूकदनेस्सर ने यहोयाकीन को बंदी बना लिया। यह घटना नबूकदनेस्सर के राज के आठवें साल में हुई थी।+
14 नबूकदनेस्सर, पूरे यरूशलेम को यानी सभी हाकिमों,+ वीर योद्धाओं, कारीगरों और धातु-कारीगरों* को बंदी बनाकर ले गया+ जो कुल मिलाकर 10,000 थे। देश के सबसे गरीब लोगों को छोड़ वह सबको ले गया।+
11 शहर में जो लोग बचे थे, साथ ही जो लोग यहूदा के राजा का साथ छोड़कर बैबिलोन के राजा की तरफ चले गए थे, उन सबको नबूजरदान बंदी बनाकर ले गया। उनके अलावा, देश के बाकी लोगों को भी वह ले गया।+