-
यहोशू 10:8-14पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
8 यहोवा ने यहोशू से कहा, “उनसे मत डर+ क्योंकि मैंने उनको तेरे हाथ कर दिया है।+ उनमें से कोई भी तेरे सामने नहीं टिक पाएगा।”+ 9 यहोशू ने गिलगाल से रात-भर का सफर तय किया और अचानक दुश्मनों पर हमला बोल दिया। 10 यहोवा ने इसराएलियों के सामने उनके बीच खलबली मचा दी+ और इसराएलियों ने गिबोन में भारी तादाद में दुश्मनों को मार डाला। वे ऊपर बेत-होरोन की चढ़ाई पर उनका पीछा करते गए और उन्हें अजेका और मक्केदा तक मारते गए। 11 जब एमोरी, इसराएलियों से जान बचाकर बेत-होरोन से नीचे की तरफ भागने लगे, तो यहोवा ने आसमान से उन पर बड़े-बड़े ओले बरसाए। बेत-होरोन से अजेका तक उन पर ओले बरसते गए और वे मर गए। इसराएलियों ने तलवार से जितनों को मारा था उससे कहीं ज़्यादा लोग ओलों से मारे गए।
12 जिस दिन यहोवा ने इसराएलियों के सामने एमोरियों को हराया, उस दिन यहोशू ने यहोवा से कहा और इसराएलियों के सामने पुकारा,
“हे सूरज, गिबोन पर थम जा,+
हे चाँद, अय्यालोन घाटी पर ठहर जा।”
13 इसलिए सूरज और चाँद थम गए और तब तक ठहरे रहे जब तक कि इसराएलियों ने अपने दुश्मनों को हरा न दिया। क्या यह बात याशार की किताब+ में नहीं लिखी है कि सूरज आसमान के बीचों-बीच थम गया था और पूरे एक दिन तक नहीं डूबा? 14 न तो इससे पहले, न ही इसके बाद ऐसा कोई दिन आया, जब यहोवा ने एक इंसान की बात सुनकर ऐसा किया हो।+ क्योंकि यहोवा, इसराएल की तरफ से लड़ रहा था।+
-
-
1 इतिहास 14:10-16पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
10 तब दाविद ने परमेश्वर से सलाह की, “क्या मैं जाकर पलिश्तियों पर हमला करूँ? क्या तू उन्हें मेरे हाथ में कर देगा?” यहोवा ने दाविद से कहा, “तू जाकर पलिश्तियों पर हमला कर। मैं उन्हें ज़रूर तेरे हाथ में कर दूँगा।”+ 11 तब दाविद ऊपर बाल-परासीम+ गया और वहाँ उसने पलिश्तियों को मार गिराया। दाविद ने कहा, “सच्चा परमेश्वर मेरे आगे-आगे जाकर पानी की तेज़ धारा की तरह मेरे दुश्मनों पर टूट पड़ा और मेरे हाथों उनका नाश कर दिया।” इसीलिए उन्होंने उस जगह का नाम बाल-परासीम* रखा। 12 पलिश्तियों ने अपने देवताओं की मूर्तियाँ वहीं छोड़ दी थीं और दाविद के आदेश पर उन्हें आग में जला दिया गया।+
13 बाद में पलिश्ती लोगों ने एक बार फिर रपाई घाटी पर हमला कर दिया।+ 14 दाविद ने एक बार फिर सच्चे परमेश्वर से सलाह की, मगर उसने दाविद से कहा, “तू उन पर सामने से हमला मत करना। इसके बजाय, तू पीछे से जाना और बाका झाड़ियों के सामने से उन पर हमला करना।+ 15 जब तुझे झाड़ियों के ऊपर सेना के चलने की आवाज़ सुनायी दे, तो तू हमला शुरू कर देना क्योंकि सच्चा परमेश्वर पलिश्ती सेना को मार गिराने के लिए तेरे आगे-आगे जा चुका होगा।”+ 16 दाविद ने ठीक वैसे ही किया जैसे सच्चे परमेश्वर ने उसे आज्ञा दी थी+ और वे गिबोन से लेकर गेजेर+ तक पलिश्ती सेना को मारते गए।
-