-
यशायाह 41:7पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
वह टाँकों के बारे में कहता है, “जोड़ तो अच्छा है।”
फिर कीलें ठोंककर मूरत को खड़ा किया जाता है कि वह न गिरे।
-
-
यशायाह 46:6, 7पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
6 ऐसे लोग हैं जो थैली से सोना निकाल-निकालकर देते हैं
और तराज़ू पर चाँदी तौलते हैं।
वे सुनार को काम पर लगाते हैं और सुनार उससे देवता की एक मूरत बनाता है,+
फिर वे उस मूरत के आगे दंडवत करते हैं, उसकी पूजा करते हैं।+
वह वहीं खड़ी रहती है, अपनी जगह से हिलती तक नहीं।+
वे उसके आगे गिड़गिड़ाते हैं पर वह कोई जवाब नहीं देती,
वह किसी को उसके दुखों से नहीं छुड़ा सकती।+
-