मत्ती 10:9, 10 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 9 अपने कमरबंद में न तो सोने के, न चाँदी के और न ही ताँबे के पैसे लेना।+ 10 न ही सफर के लिए खाने की पोटली या दो जोड़ी कपड़े या जूतियाँ या लाठी लेना+ क्योंकि काम करनेवाला भोजन पाने का हकदार है।+ 1 कुरिंथियों 9:11 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 11 हमने तुम्हारे बीच परमेश्वर की बातें बोयी हैं, तो क्या बदले में तुमसे खाने-पहनने की चीज़ों की फसल पाना गलत होगा?+ 1 कुरिंथियों 9:14 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 14 उसी तरह, प्रभु ने खुशखबरी सुनानेवालों के लिए भी यह आज्ञा दी कि खुशखबरी से उनका गुज़र-बसर हो।+ 1 तीमुथियुस 5:18 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 18 इसलिए कि शास्त्र कहता है, “तुम अनाज की दँवरी करते बैल का मुँह न बाँधना”+ और यह भी कि “काम करनेवाला मज़दूरी पाने का हकदार है।”+
9 अपने कमरबंद में न तो सोने के, न चाँदी के और न ही ताँबे के पैसे लेना।+ 10 न ही सफर के लिए खाने की पोटली या दो जोड़ी कपड़े या जूतियाँ या लाठी लेना+ क्योंकि काम करनेवाला भोजन पाने का हकदार है।+
11 हमने तुम्हारे बीच परमेश्वर की बातें बोयी हैं, तो क्या बदले में तुमसे खाने-पहनने की चीज़ों की फसल पाना गलत होगा?+
18 इसलिए कि शास्त्र कहता है, “तुम अनाज की दँवरी करते बैल का मुँह न बाँधना”+ और यह भी कि “काम करनेवाला मज़दूरी पाने का हकदार है।”+