12 तुम्हारे घराने में पैदा होनेवाले हर लड़के का खतना जन्म के आठवें दिन किया जाए।+ और उन आदमियों और लड़कों का भी खतना किया जाए जो तुम्हारे वंश* के नहीं हैं, मगर किसी परदेसी से खरीदे गए हैं। खतने का यह नियम तुम्हें पीढ़ी-दर-पीढ़ी मानना होगा।
2 “इसराएलियों से कहना, ‘अगर एक औरत गर्भवती होती है और लड़के को जन्म देती है, तो वह सात दिन तक अशुद्ध रहेगी, जैसे वह माहवारी के दिनों में अशुद्ध रहती है।+3 लड़के के जन्म के आठवें दिन उसका खतना किया जाना चाहिए।+