9 धिक्कार है उस पर, जो अपने बनानेवाले से बहस करता है।
वह है ही क्या? मिट्टी के बरतन का बस एक टुकड़ा,
जो बाकी टुकड़ों के साथ फेंक दिया गया है।
क्या मिट्टी का लोंदा कुम्हार से कह सकता है, “यह क्या बना दिया तूने?”+
या क्या तेरे हाथ की बनायी चीज़ तुझसे कह सकती है, “तेरे तो हाथ ही नहीं”?