लैव्यव्यवस्था
3 अगर कोई शांति-बलि अर्पित करना चाहता है+ और वह मवेशियों में से कोई जानवर देना चाहता है, तो वह चाहे गाय दे या बैल, उसे यहोवा के सामने ऐसा जानवर लाना चाहिए जिसमें कोई दोष न हो। 2 उसे बलि के जानवर के सिर पर अपना हाथ रखना चाहिए। फिर वह जानवर भेंट के तंबू के द्वार पर हलाल किया जाएगा। हारून के बेटे यानी याजक उसका खून वेदी के चारों तरफ छिड़केंगे। 3 वह शांति-बलि के ये हिस्से आग में जलाकर यहोवा को अर्पित करेगा:+ वह चरबी+ जो अंतड़ियों को ढके रहती है, वह सारी चरबी जो अंतड़ियों के आस-पास होती है, 4 दोनों गुरदे और उनके ऊपर की चरबी यानी कमर के पास की चरबी। वह गुरदों के साथ-साथ कलेजे के आस-पास की चरबी भी निकालकर अलग रखेगा।+ 5 हारून के बेटे इन सारी चीज़ों को वेदी की जलती लकड़ियों पर, होम-बलि के ऊपर रखकर जलाएँगे ताकि इनका धुआँ उठे।+ यह आग में जलाकर यहोवा को दिया जानेवाला चढ़ावा है जिसकी सुगंध पाकर वह खुश होता है।+
6 अगर वह यहोवा के लिए भेड़-बकरियों में से किसी जानवर की शांति-बलि चढ़ाना चाहता है, तो उसे ऐसा नर या मादा जानवर अर्पित करना चाहिए जिसमें कोई दोष न हो।+ 7 अगर वह एक मेम्ना देना चाहता है, तो उसे अपने मेम्ने को यहोवा के सामने लाना चाहिए। 8 उसे अपने जानवर के सिर पर हाथ रखना चाहिए। फिर वह जानवर भेंट के तंबू के सामने हलाल किया जाएगा। हारून के बेटे उसका खून वेदी के चारों तरफ छिड़केंगे। 9 वह शांति-बलि के जानवर की चरबी आग में जलाकर यहोवा को अर्पित करेगा।+ वह मेम्ने के ये सारे हिस्से अलग करेगा: रीढ़ की हड्डी के पास से उसकी चरबीवाली मोटी पूँछ, वह चरबी जो अंतड़ियों को ढके रहती है, वह सारी चरबी जो अंतड़ियों के आस-पास होती है, 10 दोनों गुरदे और उनके ऊपर की चरबी यानी कमर के पास की चरबी। वह गुरदों के साथ-साथ कलेजे के आस-पास की चरबी भी निकालकर अलग रखेगा।+ 11 फिर याजक इन सारी चीज़ों को वेदी पर जलाएगा जिससे इनका धुआँ उठे। यह यहोवा के लिए भोजन* है जो आग में जलाकर उसे अर्पित किया जाता है।+
12 अगर वह बकरी देना चाहता है, तो उसे अपना जानवर यहोवा के सामने लाना चाहिए। 13 वह बकरी के सिर पर अपना हाथ रखेगा और फिर भेंट के तंबू के सामने जानवर हलाल किया जाएगा। हारून के बेटे उसका खून वेदी के चारों तरफ छिड़केंगे। 14 वह जानवर के ये हिस्से आग में जलाकर यहोवा को अर्पित करेगा: वह चरबी जो अंतड़ियों को ढके रहती है, वह सारी चरबी जो अंतड़ियों के आस-पास होती है,+ 15 दोनों गुरदे और उनके ऊपर की चरबी यानी कमर के पास की चरबी। वह गुरदों के साथ-साथ कलेजे के आस-पास की चरबी भी निकालकर अलग रखेगा। 16 फिर याजक इन सारी चीज़ों को वेदी पर जलाएगा ताकि इनका धुआँ उठे। यह आग में जलाकर अर्पित किया जानेवाला भोजन* है जिसकी सुगंध पाकर परमेश्वर खुश होता है। सारी चरबी का हकदार यहोवा है।+
17 तुम चरबी या खून कभी न खाना।+ तुम जहाँ भी रहो यह नियम तुम पर पीढ़ी-दर-पीढ़ी हमेशा तक लागू रहेगा।’”