यशायाह 40:29 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल) 29 वह थके हुओं में दम भर देता है,कमज़ोरों को गज़ब की ताकत देता है।+ मत्ती 19:26 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल) 26 यीशु ने सीधे उनकी तरफ देखकर कहा, “इंसानों के लिए यह नामुमकिन है मगर परमेश्वर के लिए सबकुछ मुमकिन है।”+ लूका 1:36, 37 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल) 36 देख! तेरी रिश्तेदार इलीशिबा जिसे बाँझ कहा जाता था, वह भी बुढ़ापे में गर्भवती हुई है। वह एक बेटे को जन्म देनेवाली है और यह उसका छठा महीना है। 37 क्योंकि परमेश्वर के मुँह से निकली कोई भी बात नामुमकिन नहीं हो सकती।”+
26 यीशु ने सीधे उनकी तरफ देखकर कहा, “इंसानों के लिए यह नामुमकिन है मगर परमेश्वर के लिए सबकुछ मुमकिन है।”+
36 देख! तेरी रिश्तेदार इलीशिबा जिसे बाँझ कहा जाता था, वह भी बुढ़ापे में गर्भवती हुई है। वह एक बेटे को जन्म देनेवाली है और यह उसका छठा महीना है। 37 क्योंकि परमेश्वर के मुँह से निकली कोई भी बात नामुमकिन नहीं हो सकती।”+