42 लेकिन जो भेड़-बकरियाँ कमज़ोर थीं उनके सामने वह छड़ियाँ नहीं रखता था। इसलिए लाबान के हिस्से में कमज़ोर भेड़-बकरियाँ ही आतीं जबकि याकूब की भेड़-बकरियाँ मोटी-ताज़ी होतीं।+
43 इस तरह याकूब बहुत अमीर हो गया और उसके पास बहुत-से दास-दासियाँ, भेड़-बकरियाँ, ऊँट और गधे हो गए।+