-
गिनती 32:11, 12पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल)
-
-
11 ‘मिस्र से निकल आए लोगों में से जितनों की उम्र 20 साल या उससे ज़्यादा है, उनमें से कोई भी वह देश नहीं देख पाएगा+ क्योंकि ये लोग पूरे दिल से मेरे पीछे नहीं चले। ये उस देश में नहीं जा पाएँगे जिसे देने के बारे में मैंने अब्राहम, इसहाक और याकूब से शपथ खायी थी।+ 12 सिर्फ कनिज्जी यपुन्ने का बेटा कालेब+ और नून का बेटा यहोशू+ उस देश को देख पाएँगे क्योंकि वे पूरे दिल से यहोवा के पीछे चले हैं।’+
-
-
व्यवस्थाविवरण 1:34-38पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल)
-
-
34 उस दौरान तुम जो-जो बातें कर रहे थे वह सब यहोवा सुन रहा था। उसका क्रोध भड़क उठा और उसने शपथ खाकर कहा,+ 35 ‘इस दुष्ट पीढ़ी का एक भी आदमी उस बढ़िया देश को नहीं देख पाएगा जिसे देने के बारे में मैंने तुम्हारे पुरखों से शपथ खाकर कहा था।+ 36 सिर्फ यपुन्ने का बेटा कालेब उस देश में जा पाएगा जिसे वह देख आया है। मैं उसे और उसकी संतान को वहाँ की ज़मीन में से एक हिस्सा दूँगा, क्योंकि वह पूरे दिल से* यहोवा के पीछे चला है।+ 37 (तुम्हारी वजह से यहोवा मुझ पर भी भड़क उठा और उसने मुझसे कहा, “तू भी उस देश में नहीं जाएगा।+ 38 नून का बेटा यहोशू, जो तेरा सेवक है,+ उस देश में कदम रख पाएगा।+ तू उसकी हिम्मत बँधा*+ क्योंकि वही इसराएलियों की अगुवाई करके उस देश को उनके अधिकार में कर देगा।”)
-