26 इसके बाद तू उस मेढ़े का सीना लेना, जिसे हारून को याजकपद सौंपने के मौके पर+ उसकी खातिर बलि किया जाएगा। तू सीने को आगे-पीछे हिलाना। यह यहोवा के सामने हिलाया जानेवाला चढ़ावा है। मेढ़े का यह हिस्सा तुझे दिया जाएगा।
34 इसराएली अपनी शांति-बलियों में से जो चढ़ावा हिलाकर देते हैं उसमें से सीना और पवित्र हिस्सा यानी पैर अलग निकालकर मैं हारून याजक और उसके बेटों को देता हूँ। इसराएलियों को यह नियम हमेशा के लिए दिया जाता है।+