-
गिनती 35:22-24पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल)
-
-
22 ऐसा भी हो सकता है कि एक इंसान नफरत की वजह से नहीं बल्कि गलती से किसी को धकेल देता है जिससे वह मर जाता है। या वह उस पर कोई ऐसी चीज़ फेंकता है जिसके लगने से वह मर जाता है, जबकि उसकी जान लेने का उसका कोई इरादा नहीं था।*+ 23 या यह भी हो सकता है कि उसने दूसरे आदमी को देखा नहीं और वह गलती से उस पर पत्थर गिरा देता है जिससे वह मर जाता है। अगर ऐसा होता है और उस इंसान की उस आदमी से कोई दुश्मनी नहीं थी जो मर गया है और न ही उसे चोट पहुँचाने का कोई इरादा था, 24 मंडली को इन नियमों के मुताबिक, मारनेवाले और खून का बदला लेनेवाले के मुकदमे का फैसला करना चाहिए।+
-