7 इसलिए इसराएलियों ने ये सभी नगर अलग* ठहराए: नप्ताली के पहाड़ी प्रदेश में गलील का केदेश,+ एप्रैम के पहाड़ी प्रदेश में शेकेम+ और यहूदा के पहाड़ी प्रदेश में किरयत-अरबा+ यानी हेब्रोन।
9 ये वे नगर थे जो इसराएलियों और उनके बीच रहनेवाले परदेसियों के लिए चुने गए ताकि अगर कोई अनजाने में किसी का खून कर दे, तो वह भागकर इन नगरों में शरण ले सके+ और मंडली के सामने मुकदमे के लिए पेश होने से पहले, खून का बदला लेनेवाला उसे मार न डाले।+
32 नप्ताली गोत्र के इलाके में उन्हें गलील में केदेश+ और उसके चरागाह दिए गए। केदेश खून के दोषी इंसान के लिए शरण नगर था।+ इसके अलावा, उन्हें हम्मोत-दोर और उसके चरागाह और करतान और उसके चरागाह दिए गए; कुल तीन शहर।