उत्पत्ति 32:28 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल) 28 तब उस आदमी ने कहा, “अब से तेरा नाम याकूब नहीं इसराएल* होगा,+ क्योंकि तू परमेश्वर से और इंसानों से लड़ा+ और आखिरकार जीत गया।” उत्पत्ति 32:30 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल) 30 याकूब ने उस जगह का नाम पनीएल*+ रखा क्योंकि उसने कहा, “मैंने परमेश्वर को आमने-सामने देखा, फिर भी मेरी जान बख्श दी गयी।”+ उत्पत्ति 35:10 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल) 10 परमेश्वर ने उससे कहा, “तेरा नाम याकूब है+ मगर अब से तेरा नाम याकूब नहीं, इसराएल होगा।” और परमेश्वर उसे इसराएल बुलाने लगा।+ यशायाह 48:1 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल) 48 हे याकूब के घराने के लोगो, सुनो!तुम जो खुद को इसराएल कहते हो+और यहूदा के सोतों से* निकले हो।तुम जो यहोवा के नाम से शपथ खाते हो+और इसराएल के परमेश्वर को पुकारते हो,पर यह सब तुम सच्चाई और नेकी से नहीं करते।+
28 तब उस आदमी ने कहा, “अब से तेरा नाम याकूब नहीं इसराएल* होगा,+ क्योंकि तू परमेश्वर से और इंसानों से लड़ा+ और आखिरकार जीत गया।”
30 याकूब ने उस जगह का नाम पनीएल*+ रखा क्योंकि उसने कहा, “मैंने परमेश्वर को आमने-सामने देखा, फिर भी मेरी जान बख्श दी गयी।”+
10 परमेश्वर ने उससे कहा, “तेरा नाम याकूब है+ मगर अब से तेरा नाम याकूब नहीं, इसराएल होगा।” और परमेश्वर उसे इसराएल बुलाने लगा।+
48 हे याकूब के घराने के लोगो, सुनो!तुम जो खुद को इसराएल कहते हो+और यहूदा के सोतों से* निकले हो।तुम जो यहोवा के नाम से शपथ खाते हो+और इसराएल के परमेश्वर को पुकारते हो,पर यह सब तुम सच्चाई और नेकी से नहीं करते।+