-
2 शमूएल 23:9, 10पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल)
-
-
9 अगला सूरमा था एलिआज़र,+ जो दोदो+ का बेटा और अहोही का पोता था। एक बार जब पलिश्ती इसराएल से युद्ध करने आए, तो दाविद के तीन सूरमा उसके साथ थे और इन्होंने पलिश्तियों को ललकारा था। एलिआज़र उनमें से एक था। लड़ाई के वक्त इसराएली सैनिक भाग गए, 10 मगर एलिआज़र मैदान में डटा रहा। वह पलिश्तियों को तब तक मार गिराता रहा जब तक कि उसका हाथ थक नहीं गया और उसकी मुट्ठी तलवार पर जम न गयी।+ उस दिन यहोवा ने इसराएलियों को शानदार जीत दिलायी।*+ फिर मारे गए लोगों की चीज़ें लूटने के लिए इसराएली सैनिक एलिआज़र के पास लौट आए।
-
-
2 शमूएल 23:15-17पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल)
-
-
15 तब दाविद ने कहा, “काश! मुझे बेतलेहेम के फाटकवाले कुंड से थोड़ा पानी पीने को मिल जाता!” 16 तब उसके तीन सूरमा पलिश्ती सेना को चीरकर उनकी छावनी में घुस गए और उन्होंने बेतलेहेम के फाटकवाले कुंड से पानी निकाला और दाविद के पास ले आए। मगर दाविद ने पानी पीने से इनकार कर दिया और यहोवा के सामने उँडेल दिया।+ 17 उसने कहा, “हे यहोवा, मैं यह पानी पीने की सोच भी नहीं सकता। मैं इन आदमियों का खून कैसे पी सकता हूँ+ जिन्होंने अपनी जान जोखिम में डाल दी थी?” इसीलिए दाविद ने वह पानी पीने से इनकार कर दिया। उसके तीन सूरमाओं ने ये बड़े-बड़े काम किए थे।
-