-
यहेजकेल 17:12-15पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल)
-
-
12 “ज़रा उस बगावती घराने के लोगों से कहना, ‘क्या तुम इन बातों का मतलब समझे? देखो! बैबिलोन का राजा यरूशलेम आया और वह यरूशलेम के राजा और हाकिमों को पकड़कर अपने साथ बैबिलोन ले गया।+ 13 फिर उसने राज-घराने की संतानों में से एक को लिया+ और उसके साथ एक करार किया और उसे एक शपथ धरायी।+ इसके बाद वह आकर देश के खास-खास लोगों को अपने साथ ले गया+ 14 ताकि राज इस तरह गिर जाए कि वह दोबारा उठ न पाए और उसे अपना वजूद बनाए रखने के लिए बैबिलोन के साथ अपना करार निभाना ज़रूरी हो जाए।+ 15 मगर कुछ समय बाद यरूशलेम के राजा ने उससे बगावत की+ और अपने दूतों को मिस्र भेजा ताकि वे वहाँ से घोड़े और एक बड़ी सेना ले आएँ।+ क्या वह इसमें कामयाब होगा? क्या ऐसे काम करनेवाला सज़ा से बच पाएगा? क्या वह करार तोड़कर भी बच पाएगा?’+
-