-
निर्गमन 30:12-16पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल)
-
-
12 “तू जब भी इसराएलियों की गिनती लेगा,+ तो हरेक को अपनी जान के बदले यहोवा को फिरौती देनी होगी। उन्हें यह इसलिए करना होगा ताकि नाम-लिखाई के वक्त उन पर कोई कहर न ढाया जाए। 13 जिन-जिनका नाम लिखा जाता है, उन्हें अपनी फिरौती के लिए आधा शेकेल* अदा करना होगा। यह रकम पवित्र-स्थान के शेकेल* के मुताबिक होनी चाहिए।+ एक शेकेल 20 गेरा* के बराबर है। उन्हें यहोवा के लिए दान में आधा शेकेल देना होगा।+ 14 जितनों की उम्र 20 साल या उससे ऊपर है, उनका नाम लिखा जाए और वे यह रकम यहोवा के लिए दान में दें।+ 15 तुम सब अपनी जान की फिरौती के लिए यहोवा को दान में आधा शेकेल* ही दोगे। न अमीर लोग इससे ज़्यादा दें और न गरीब इससे कम। 16 तू इसराएलियों से उनकी फिरौती के लिए चाँदी के पैसे लेना और भेंट के तंबू में की जानेवाली सेवा के लिए देना। यह पैसा इसराएलियों की खातिर यहोवा के सामने यादगार बन जाएगा और तुम्हारी जान की फिरौती होगा।”
-