-
एज्रा 9:3, 4पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल)
-
-
3 यह सुनते ही मैंने दुख के मारे अपने कपड़े और बिन आस्तीन का चोगा फाड़ा, अपने सिर और दाढ़ी के बाल नोचे और सदमे में आकर वहीं ज़मीन पर बैठ गया। 4 तब वे लोग जो इसराएल के परमेश्वर की बातों का आदर करते थे,* मेरे आस-पास इकट्ठा हुए। उन्हें भी अफसोस था कि बँधुआई से लौटे लोगों ने कितना बड़ा पाप किया है। मैं शाम को अनाज के चढ़ावे के वक्त+ तक सदमे की हालत में बैठा रहा।
-
-
दानियेल 9:3-5पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल)
-
-
3 इसलिए मैंने सच्चे परमेश्वर यहोवा की तरफ मुँह किया और उससे गिड़गिड़ाकर मिन्नतें कीं। साथ ही, मैंने उपवास किया,+ टाट ओढ़ा और खुद पर राख डाली। 4 मैंने अपने परमेश्वर यहोवा से प्रार्थना की और हमारे पाप कबूल करते हुए कहा,
“हे सच्चे परमेश्वर यहोवा, तू महान और विस्मयकारी परमेश्वर है, अपना करार निभाता है और जो तुझसे प्यार करते हैं और तेरी आज्ञाएँ मानते हैं, उन्हें तू अपने अटल प्यार का सबूत देता है।+ 5 हमने पाप किया, बुरे काम किए, दुष्ट काम किए और तुझसे बगावत की।+ हम तेरी आज्ञाओं और तेरे न्याय-सिद्धांतों से दूर चले गए।
-