भजन 6:6 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल) 6 आहें भरते-भरते मैं पस्त हो चुका हूँ।+मैं पूरी रात अपना बिस्तर आँसुओं से भिगोता हूँ,आँसुओं के सैलाब में मेरा दीवान डूब जाता है।+ भजन 31:9 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल) 9 हे यहोवा, मुझ पर रहम कर, मैं मुसीबत में हूँ। घोर चिंता से मेरी आँखें कमज़ोर हो गयी हैं,+ पूरा शरीर सूख गया है।+ विलापगीत 1:16 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल) 16 इसीलिए मैं रो रही हूँ,+ मेरी आँखों से आँसू बह रहे हैं। क्योंकि जो मुझे दिलासा दे सकता था या मुझे तरो-ताज़ा कर सकता था वह कोसों दूर है। मेरे बेटों के लिए कोई उम्मीद नहीं बची क्योंकि दुश्मन जीत गया है।
6 आहें भरते-भरते मैं पस्त हो चुका हूँ।+मैं पूरी रात अपना बिस्तर आँसुओं से भिगोता हूँ,आँसुओं के सैलाब में मेरा दीवान डूब जाता है।+
9 हे यहोवा, मुझ पर रहम कर, मैं मुसीबत में हूँ। घोर चिंता से मेरी आँखें कमज़ोर हो गयी हैं,+ पूरा शरीर सूख गया है।+
16 इसीलिए मैं रो रही हूँ,+ मेरी आँखों से आँसू बह रहे हैं। क्योंकि जो मुझे दिलासा दे सकता था या मुझे तरो-ताज़ा कर सकता था वह कोसों दूर है। मेरे बेटों के लिए कोई उम्मीद नहीं बची क्योंकि दुश्मन जीत गया है।