निर्गमन 22:22, 23 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल) 22 तुम किसी विधवा या अनाथ* को मत सताना।+ 23 अगर तू उन्हें ज़रा-सा भी सताएगा और वे मेरी दुहाई देंगे तो मैं ज़रूर उनकी सुनूँगा+ याकूब 5:4 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल) 4 देखो! जिन मज़दूरों ने तुम्हारे खेतों में कटाई की तुमने उनकी मज़दूरी मार ली है। उनकी मज़दूरी तुम्हारे खिलाफ चिल्ला रही है और मदद के लिए उनकी पुकार सेनाओं के परमेश्वर यहोवा* के कानों तक पहुँच गयी है।+
22 तुम किसी विधवा या अनाथ* को मत सताना।+ 23 अगर तू उन्हें ज़रा-सा भी सताएगा और वे मेरी दुहाई देंगे तो मैं ज़रूर उनकी सुनूँगा+
4 देखो! जिन मज़दूरों ने तुम्हारे खेतों में कटाई की तुमने उनकी मज़दूरी मार ली है। उनकी मज़दूरी तुम्हारे खिलाफ चिल्ला रही है और मदद के लिए उनकी पुकार सेनाओं के परमेश्वर यहोवा* के कानों तक पहुँच गयी है।+