21 यहोवा उनके आगे-आगे चलकर उन्हें रास्ता दिखाता रहा। वह दिन के वक्त बादल के खंभे से उन्हें रास्ता दिखाता+ और रात के वक्त आग के खंभे से उन्हें उजाला देता था, इसलिए वे दिन और रात दोनों समय सफर कर सके।+
20 और मिस्रियों और इसराएलियों के बीच खड़ा हो गया।+ बादल ने एक तरफ अँधेरा कर दिया, मगर दूसरी तरफ इतनी रौशनी फैलायी कि रात-भर उजाला रहा।+ बादल की वजह से मिस्री पूरी रात इसराएलियों के पास नहीं आ सके।
24 सुबह के पहर* के दौरान, यहोवा ने आग और बादल के खंभे में से देखा+ कि मिस्री सेना उसके लोगों की तरफ चली आ रही है और उसने मिस्रियों के बीच खलबली मचा दी।