-
अय्यूब 38:8-10पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल)
-
-
8 किसने समुंदर को रोकने के लिए दरवाज़े लगाए?+
जब समुंदर गर्भ से निकला,
9 जब मैंने उसे बादलों के कपड़े पहनाए,
उसे काले घने बादलों में लपेटा,
10 उसकी हदें ठहरायीं,
उसमें पल्ले और बेड़े लगाए,+
-
नीतिवचन 8:29पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल)
-
-
29 जब उसने समुंदर की हद ठहरायी
कि वह उसका हुक्म न तोड़े,+
जब उसने धरती की नींव रखी,
-
यिर्मयाह 5:22पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल)
-
-
22 यहोवा ऐलान करता है, ‘क्या तुम्हें मेरा डर नहीं है?
क्या तुम्हें मेरे सामने थर-थर नहीं काँपना चाहिए?
मैंने ही समुंदर के लिए रेत की हद बाँधी थी,
उसके लिए एक सदा का नियम ठहराया था ताकि वह अपनी हद पार न करे।
समुंदर की लहरें कितना भी उछलें मगर वे जीत नहीं सकतीं,
कितना भी गरजें मगर किनारा लाँघ नहीं सकतीं।+
-
-
-
-
-