भजन 102:13 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल) 13 बेशक तू उठेगा और सिय्योन पर दया करेगा,+क्योंकि वह घड़ी आ गयी है कि तू उस पर कृपा करे,+तय वक्त आ चुका है।+ यशायाह 66:13 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल) 13 जैसे एक माँ अपने बेटे को दिलासा देती है,वैसे ही मैं तुम्हें दिलासा देता रहूँगा+और यरूशलेम के कारण तुम दिलासा पाओगे।+ यिर्मयाह 31:12 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल) 12 वे आएँगे और सिय्योन की चोटी पर खुशी से जयजयकार करेंगे,+उनके चेहरे दमक उठेंगे क्योंकि यहोवा उनके साथ भलाई करेगा,*उन्हें अनाज, नयी दाख-मदिरा+ और तेल देगा,उनकी भेड़-बकरियों और मवेशियों के बहुत-से बच्चे होंगे।+ वे अच्छी तरह सिंचे हुए बाग की तरह होंगे+और फिर कभी कमज़ोर नहीं होंगे।”+
13 बेशक तू उठेगा और सिय्योन पर दया करेगा,+क्योंकि वह घड़ी आ गयी है कि तू उस पर कृपा करे,+तय वक्त आ चुका है।+
13 जैसे एक माँ अपने बेटे को दिलासा देती है,वैसे ही मैं तुम्हें दिलासा देता रहूँगा+और यरूशलेम के कारण तुम दिलासा पाओगे।+
12 वे आएँगे और सिय्योन की चोटी पर खुशी से जयजयकार करेंगे,+उनके चेहरे दमक उठेंगे क्योंकि यहोवा उनके साथ भलाई करेगा,*उन्हें अनाज, नयी दाख-मदिरा+ और तेल देगा,उनकी भेड़-बकरियों और मवेशियों के बहुत-से बच्चे होंगे।+ वे अच्छी तरह सिंचे हुए बाग की तरह होंगे+और फिर कभी कमज़ोर नहीं होंगे।”+