8 इसके बाद एक दूसरा स्वर्गदूत यह कहते हुए आया, “वह गिर पड़ी! महानगरी बैबिलोन+ गिर पड़ी,+ वही जिसने सभी राष्ट्रों को अपने नाजायज़ यौन-संबंधों* की, हाँ अपनी वासनाओं* की मदिरा पिलायी है!”+
2 और उसने ज़ोरदार आवाज़ में चिल्लाकर कहा, “गिर पड़ी! महानगरी बैबिलोन गिर पड़ी+ और वह दुष्ट स्वर्गदूतों का अड्डा और ऐसी जगह बन गयी है जहाँ दुष्ट स्वर्गदूत* और अशुद्ध और घिनौने पक्षी छिपकर रहते हैं!+