निर्गमन 15:11 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल) 11 हे यहोवा, देवताओं में कौन है जो तेरी बराबरी कर सके?+ कौन है जो तुझ जैसा परम-पवित्र हो?+ तू ऐसा परमेश्वर है जिसका डर माना जाए, जिसकी तारीफ में गीत गाए जाएँ, तू ही बड़े-बड़े अजूबे करता है।+ एज्रा 9:15 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल) 15 हे इसराएल के परमेश्वर यहोवा, तू एक नेक परमेश्वर है+ क्योंकि तूने हममें से कुछ लोगों को ज़िंदा रहने दिया है। देख! हम तेरे सामने दोषी खड़े हैं जबकि अपने अपराध के कारण हम तेरे सामने खड़े होने के लायक भी नहीं।”+ भजन 145:7 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल) 7 वे तेरी अपार भलाई याद करके बड़े जोश से उसकी चर्चा करेंगे,+तेरी नेकी के कारण खुशी से जयजयकार करेंगे।+ प्रकाशितवाक्य 15:3 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल) 3 वे परमेश्वर के दास मूसा का और मेम्ने+ का यह गीत गा रहे थे:+ “हे सर्वशक्तिमान परमेश्वर यहोवा,*+ तेरे काम कितने महान और लाजवाब हैं।+ हे युग-युग के राजा,+ तेरी राहें कितनी नेक और सच्ची हैं।+
11 हे यहोवा, देवताओं में कौन है जो तेरी बराबरी कर सके?+ कौन है जो तुझ जैसा परम-पवित्र हो?+ तू ऐसा परमेश्वर है जिसका डर माना जाए, जिसकी तारीफ में गीत गाए जाएँ, तू ही बड़े-बड़े अजूबे करता है।+
15 हे इसराएल के परमेश्वर यहोवा, तू एक नेक परमेश्वर है+ क्योंकि तूने हममें से कुछ लोगों को ज़िंदा रहने दिया है। देख! हम तेरे सामने दोषी खड़े हैं जबकि अपने अपराध के कारण हम तेरे सामने खड़े होने के लायक भी नहीं।”+
7 वे तेरी अपार भलाई याद करके बड़े जोश से उसकी चर्चा करेंगे,+तेरी नेकी के कारण खुशी से जयजयकार करेंगे।+
3 वे परमेश्वर के दास मूसा का और मेम्ने+ का यह गीत गा रहे थे:+ “हे सर्वशक्तिमान परमेश्वर यहोवा,*+ तेरे काम कितने महान और लाजवाब हैं।+ हे युग-युग के राजा,+ तेरी राहें कितनी नेक और सच्ची हैं।+