यिर्मयाह 44:1 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल) 44 यिर्मयाह को उन सभी यहूदियों के लिए एक संदेश मिला जो मिस्र+ के मिगदोल,+ तहपनहेस,+ नोप*+ और पत्रोस के इलाके में रहते थे।+ वह संदेश था: यहेजकेल 29:10 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल) 10 देख, मैं तेरे और तेरी नील नदी के खिलाफ हूँ। मैं मिस्र देश को तबाह कर दूँगा, उसे सूखा देश बनाकर छोड़ूँगा। मिगदोल+ से लेकर इथियोपिया की सरहद पर बसे सवेने+ तक मैं पूरे मिस्र को उजाड़कर एक वीराना बना दूँगा।+ यहेजकेल 30:6 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल) 6 यहोवा कहता है, ‘मिस्र के हिमायती भी गिर जाएँगेऔर उसकी ताकत का गुरूर तोड़ दिया जाएगा।’+ सारे जहान का मालिक यहोवा ऐलान करता है, ‘मिगदोल+ से लेकर सवेने+ तक सभी तलवार से मारे जाएँगे।
44 यिर्मयाह को उन सभी यहूदियों के लिए एक संदेश मिला जो मिस्र+ के मिगदोल,+ तहपनहेस,+ नोप*+ और पत्रोस के इलाके में रहते थे।+ वह संदेश था:
10 देख, मैं तेरे और तेरी नील नदी के खिलाफ हूँ। मैं मिस्र देश को तबाह कर दूँगा, उसे सूखा देश बनाकर छोड़ूँगा। मिगदोल+ से लेकर इथियोपिया की सरहद पर बसे सवेने+ तक मैं पूरे मिस्र को उजाड़कर एक वीराना बना दूँगा।+
6 यहोवा कहता है, ‘मिस्र के हिमायती भी गिर जाएँगेऔर उसकी ताकत का गुरूर तोड़ दिया जाएगा।’+ सारे जहान का मालिक यहोवा ऐलान करता है, ‘मिगदोल+ से लेकर सवेने+ तक सभी तलवार से मारे जाएँगे।