निर्गमन 3:15 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल) 15 इसके बाद परमेश्वर ने एक बार फिर मूसा से कहा, “तू इसराएलियों से कहना, ‘यहोवा जो तुम्हारे पुरखों का परमेश्वर है, अब्राहम का परमेश्वर,+ इसहाक का परमेश्वर+ और याकूब का परमेश्वर है,+ उसी ने मुझे तुम्हारे पास भेजा है।’ सदा तक मेरा नाम यही रहेगा+ और पीढ़ी-पीढ़ी तक मुझे इसी नाम से याद किया जाएगा। आमोस 4:13 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल) 13 क्योंकि देख! उसी ने पहाड़ बनाए+ और हवा की सृष्टि की थी,+वह इंसान को अपने विचार बताता है,भोर को अँधेरे में बदल देता है,+धरती की ऊँची जगहों को रौंद देता है,+उसका नाम सेनाओं का परमेश्वर यहोवा है।” आमोस 5:8 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल) 8 जिस परमेश्वर ने किमा* और केसिल तारामंडल* बनाए,+जो घोर अंधकार को सुबह में बदल देता है,जो दिन को काली रात बना देता है,+जो समुंदर के पानी को बुलाता हैताकि उसे धरती पर बरसाए+—उसका नाम यहोवा है।
15 इसके बाद परमेश्वर ने एक बार फिर मूसा से कहा, “तू इसराएलियों से कहना, ‘यहोवा जो तुम्हारे पुरखों का परमेश्वर है, अब्राहम का परमेश्वर,+ इसहाक का परमेश्वर+ और याकूब का परमेश्वर है,+ उसी ने मुझे तुम्हारे पास भेजा है।’ सदा तक मेरा नाम यही रहेगा+ और पीढ़ी-पीढ़ी तक मुझे इसी नाम से याद किया जाएगा।
13 क्योंकि देख! उसी ने पहाड़ बनाए+ और हवा की सृष्टि की थी,+वह इंसान को अपने विचार बताता है,भोर को अँधेरे में बदल देता है,+धरती की ऊँची जगहों को रौंद देता है,+उसका नाम सेनाओं का परमेश्वर यहोवा है।”
8 जिस परमेश्वर ने किमा* और केसिल तारामंडल* बनाए,+जो घोर अंधकार को सुबह में बदल देता है,जो दिन को काली रात बना देता है,+जो समुंदर के पानी को बुलाता हैताकि उसे धरती पर बरसाए+—उसका नाम यहोवा है।