-
यूहन्ना 4:46-54पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल)
-
-
46 फिर यीशु गलील के काना में आया, जहाँ उसने पानी को दाख-मदिरा में बदला था।+ कफरनहूम में राजा का एक अधिकारी था, जिसका बेटा बीमार था। 47 जब इस आदमी ने सुना कि यीशु यहूदिया से गलील आ गया है, तो वह उसके पास गया और उससे बिनती करने लगा कि वह आए और उसके बेटे को ठीक करे क्योंकि उसका बेटा मरनेवाला था। 48 लेकिन यीशु ने उससे कहा, “जब तक तुम लोग चिन्ह और चमत्कार न देख लो, तुम हरगिज़ यकीन नहीं करोगे।”+ 49 राजा के अधिकारी ने उससे कहा, “प्रभु, इससे पहले कि मेरा बच्चा मर जाए, मेरे साथ चल।” 50 यीशु ने उससे कहा, “जा, तेरा बेटा ज़िंदा है।”+ उस आदमी ने यीशु की बात पर यकीन किया और अपने रास्ते चल दिया। 51 जब वह रास्ते में ही था, तो उसके दास उससे मिले और उन्होंने कहा कि उसका लड़का ठीक हो गया है। 52 उसने उनसे पूछा कि लड़का किस वक्त ठीक हुआ था। उन्होंने कहा, “कल सातवें घंटे* में उसका बुखार उतर गया।” 53 तब पिता जान गया कि यह वही घड़ी थी जब यीशु ने उससे कहा था, “तेरा बेटा ज़िंदा है।”+ और उसने और उसके पूरे घराने ने यीशु पर यकीन किया। 54 यह यीशु का दूसरा चमत्कार था+ जो उसने यहूदिया से गलील आने पर किया था।
-