-
मत्ती 22:41-46पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल)
-
-
41 जब फरीसी वहीं इकट्ठा थे, तो यीशु ने उनसे पूछा,+ 42 “तुम मसीह के बारे में क्या सोचते हो? वह किसका वंशज है?” उन्होंने कहा, “दाविद का।”+ 43 उसने कहा, “तो फिर, क्यों दाविद पवित्र शक्ति से उभारे जाने पर+ उसे प्रभु पुकारता है और कहता है, 44 ‘यहोवा ने मेरे प्रभु से कहा, “तू तब तक मेरे दाएँ हाथ बैठ, जब तक कि मैं तेरे दुश्मनों को तेरे पैरों तले न कर दूँ”’?+ 45 इसलिए अगर दाविद उसे प्रभु कहकर पुकारता है, तो वह उसका वंशज कैसे हुआ?”+ 46 जवाब में कोई उससे एक शब्द भी न कह सका और उस दिन के बाद किसी ने उससे और सवाल पूछने की हिम्मत नहीं की।
-
-
मरकुस 12:35-37पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल)
-
-
35 लेकिन मंदिर में सिखाते वक्त यीशु ने उनसे कहा, “शास्त्री क्यों कहते हैं कि मसीह, दाविद का सिर्फ एक वंशज है?+ 36 दाविद ने पवित्र शक्ति से उभारे जाने पर+ खुद कहा था, ‘यहोवा ने मेरे प्रभु से कहा, “तू तब तक मेरे दाएँ हाथ बैठ, जब तक कि मैं तेरे दुश्मनों को तेरे पैरों तले न कर दूँ।”’+ 37 जब दाविद खुद मसीह को प्रभु कहता है, तो फिर मसीह, दाविद का वंशज कैसे हो सकता है?”+
लोगों की भीड़ खुशी से उसकी सुन रही थी।
-