यिर्मयाह
21 यहोवा का यह संदेश यिर्मयाह को तब मिला जब राजा सिदकियाह+ ने मल्कियाह के बेटे पशहूर+ और मासेयाह के बेटे याजक सपन्याह+ को उसके पास भेजा और उससे यह पूछने की गुज़ारिश की: 2 “मेहरबानी करके हमारी तरफ से यहोवा से पूछ कि आगे क्या होगा, क्योंकि बैबिलोन का राजा नबूकदनेस्सर* हमसे युद्ध करने आया है।+ हो सकता है यहोवा हमारी तरफ से कोई आश्चर्य का काम करे जैसे उसने गुज़रे ज़माने में किया था और नबूकदनेस्सर हमें छोड़कर चला जाए।”+
3 यिर्मयाह ने उनसे कहा, “तुम सिदकियाह से कहना, 4 ‘इसराएल का परमेश्वर यहोवा कहता है, “तुम लोग जो हथियार लेकर बैबिलोन के राजा और शहरपनाह के बाहर घेरनेवाले कसदियों से लड़ रहे हो,+ उन हथियारों से मैं तुम्हीं पर हमला कराऊँगा।* मैं उन्हें शहर के बीचों-बीच इकट्ठा करूँगा। 5 मैं अपना शक्तिशाली हाथ बढ़ाकर खुद तुमसे युद्ध करूँगा।+ मैं गुस्से, बड़े क्रोध और जलजलाहट में आकर तुमसे लड़ूँगा।+ 6 मैं इस शहर में रहनेवाले सबको मार डालूँगा, इंसान और जानवर दोनों को। वे बड़ी महामारी* से मर जाएँगे।”’+
7 ‘यहोवा ऐलान करता है, “इसके बाद मैं यहूदा के राजा सिदकियाह और उसके सेवकों को और इस शहर के लोगों को, जो महामारी, तलवार और अकाल से ज़िंदा बचेंगे, बैबिलोन के राजा नबूकदनेस्सर* के हाथ में कर दूँगा। उनके दुश्मनों और उन लोगों के हाथ में कर दूँगा जो उनकी जान के पीछे पड़े हैं।+ वह उन्हें तलवार से मार डालेगा। वह उन पर तरस नहीं खाएगा, उन पर करुणा या दया नहीं करेगा।”’+
8 और इन लोगों से तू कहना, ‘यहोवा कहता है, “देखो, मैं तुम्हें ज़िंदगी या मौत की राह चुनने का मौका देता हूँ। 9 जो कोई इस शहर में ही रहेगा वह तलवार, अकाल और महामारी से मार डाला जाएगा। लेकिन जो कोई बाहर जाकर खुद को उन कसदियों के हवाले कर देगा जो तुम्हें घेरे हुए हैं वह ज़िंदा रहेगा, अपनी जान बचा लेगा।”’*+
10 ‘यहोवा ऐलान करता है, “मैंने इस शहर को ठुकरा दिया है। मैं इस पर विपत्ति ले आऊँगा, इसके साथ कोई भलाई नहीं करूँगा।+ यह शहर बैबिलोन के राजा के हाथ में दे दिया जाएगा+ और वह इसे आग से फूँक देगा।”+
11 यहूदा के राजा के घराने से कहना, यहोवा का संदेश सुन। 12 हे दाविद के घराने के लोगो, यहोवा तुमसे कहता है,
“हर सुबह न्याय करो,
जो लुट रहा है, उसे धोखेबाज़ के हाथ से छुड़ाओ+
ताकि ऐसा न हो कि तुम्हारे दुष्ट कामों की वजह से
मेरे क्रोध की आग भड़क उठे+
और उसे कोई बुझा न सके।”’+
13 यहोवा ऐलान करता है, ‘हे घाटी के निवासी,
हे समतल ज़मीन की चट्टान, मैं तुम्हें सज़ा देनेवाला हूँ।’
‘और तुम जो कहते हो, “हमसे लड़ने कौन आएगा?
हमारे घरों पर कौन हमला करेगा?” यह जान लो,
‘मैं तुम्हारे जंगल में आग लगा दूँगा,
जो तुम्हारे आस-पास की हर चीज़ भस्म कर देगी।’”+