लैव्यव्यवस्था
12 यहोवा ने मूसा से यह भी कहा, 2 “इसराएलियों से कहना, ‘अगर एक औरत गर्भवती होती है और लड़के को जन्म देती है, तो वह सात दिन तक अशुद्ध रहेगी, जैसे वह माहवारी के दिनों में अशुद्ध रहती है।+ 3 लड़के के जन्म के आठवें दिन उसका खतना किया जाना चाहिए।+ 4 उस औरत को खून बहने की वजह से हुई अशुद्ध हालत से निकलकर शुद्ध होने में 33 दिन और लगेंगे। जब तक उसके शुद्ध होने के दिन पूरे नहीं होते, तब तक उसे कोई भी पवित्र चीज़ नहीं छूनी चाहिए और पवित्र-स्थान में नहीं आना चाहिए।
5 अगर एक औरत लड़की को जन्म देती है तो वह 14 दिन तक अशुद्ध रहेगी, जैसे वह माहवारी के दिनों में अशुद्ध रहती है। उसे खून बहने की वजह से हुई अशुद्ध हालत से निकलकर शुद्ध होने में 66 दिन और लगेंगे। 6 जब एक औरत के शुद्ध होने के दिन पूरे हो जाते हैं, फिर चाहे यह बेटे के जन्म के बाद हो या बेटी के, तो उसे होम-बलि के लिए एक साल का नर मेम्ना+ और पाप-बलि के लिए कबूतर का एक बच्चा या एक फाख्ता लेकर भेंट के तंबू के द्वार पर जाना चाहिए और याजक को देना चाहिए। 7 याजक यहोवा के सामने उन्हें अर्पित करेगा और उस औरत के लिए प्रायश्चित करेगा। तब वह औरत खून बहने की वजह से हुई अशुद्ध हालत से छूटकर शुद्ध हो जाएगी। यह नियम उस औरत के लिए है जिसका बच्चा होता है, चाहे लड़का हो या लड़की। 8 लेकिन अगर वह बलि के लिए मेढ़ा नहीं दे सकती तो उसे दो फाख्ते या कबूतर के दो बच्चे लाकर देने चाहिए,+ एक होम-बलि के लिए और एक पाप-बलि के लिए। याजक उस औरत के लिए प्रायश्चित करेगा और वह शुद्ध हो जाएगी।’”