यहेजकेल
25 यहोवा का संदेश एक बार फिर मेरे पास पहुँचा। उसने मुझसे कहा, 2 “इंसान के बेटे सुन, अम्मोनियों+ की तरफ मुँह कर और उनके खिलाफ भविष्यवाणी कर।+ 3 तू अम्मोनियों से कहना, ‘सारे जहान के मालिक यहोवा का संदेश सुनो। सारे जहान का मालिक यहोवा कहता है, “जब मेरा पवित्र-स्थान दूषित किया गया था, इसराएल देश उजाड़ा गया और यहूदा का घराना बँधुआई में चला गया था, तब तुमने कहा, ‘अच्छा हुआ!’ 4 इसलिए मैं तुम्हें पूरब के लोगों के हवाले करने जा रहा हूँ और वे तुम पर कब्ज़ा कर लेंगे। वे तुम्हारे देश में छावनियाँ* डालेंगे और तंबू गाड़कर बस जाएँगे। वे तुम्हारे देश की उपज खाएँगे और तुम्हारी भेड़-बकरियों का दूध पीएँगे। 5 मैं तुम्हारे शहर रब्बाह+ को ऊँटों के लिए चरागाह बना दूँगा और तुम अम्मोनियों का देश भेड़-बकरियों के लिए आराम करने की जगह बन जाएगा और तुम्हें जानना होगा कि मैं यहोवा हूँ।”’”
6 “सारे जहान का मालिक यहोवा कहता है, ‘तुमने इसराएल देश का हाल देखकर तालियाँ बजायी थी+ और तुम नाचने-झूमने लगे* और तुमने उन्हें नीचा दिखाने के लिए जश्न मनाया था।+ 7 इसलिए मैं तुम्हारे खिलाफ अपना हाथ बढ़ाऊँगा और तुम्हें दूसरे राष्ट्रों के हवाले कर दूँगा और वे तुम्हें लूट लेंगे। मैं देशों के बीच से तुम्हें मिटा डालूँगा और तुम्हारे देश का नाश कर दूँगा।+ मैं तुम्हें खत्म कर दूँगा और तुम्हें जानना होगा कि मैं यहोवा हूँ।’
8 सारे जहान का मालिक यहोवा कहता है, ‘मोआब+ और सेईर+ ने कहा था, “देखो! यहूदा के घराने की हालत दुनिया के बाकी सभी राष्ट्रों जैसी हो गयी है।” 9 इसलिए मैं मोआब की सरहद पर बसे शहर बेत-यशिमोत, बालमोन और किरयातैम+ तक को, जो उसकी शान* हैं, दुश्मनों के लिए खोल रहा हूँ। 10 मैं अम्मोनियों के साथ-साथ मोआबियों को भी पूरब के लोगों के हवाले कर दूँगा+ ताकि वे उन पर कब्ज़ा कर लें। इस तरह राष्ट्रों के बीच अम्मोनियों को फिर कभी याद नहीं किया जाएगा।+ 11 मैं मोआब को सज़ा दूँगा+ और उन्हें जानना होगा कि मैं यहोवा हूँ।’
12 सारे जहान का मालिक यहोवा कहता है, ‘एदोम ने यहूदा के घराने से बदला लिया और ऐसा करके बहुत बड़े पाप का दोषी बन गया।+ 13 इसलिए सारे जहान का मालिक यहोवा कहता है, “मैं एदोम के खिलाफ भी अपना हाथ बढ़ाऊँगा और उसके देश से इंसानों और मवेशियों, दोनों को काट डालूँगा। मैं उसे उजाड़ दूँगा।+ तेमान से ददान तक रहनेवाले सभी तलवार से मारे जाएँगे।+ 14 ‘मैं अपनी प्रजा इसराएल के हाथों एदोम से बदला लूँगा।+ उनके ज़रिए मैं एदोम पर अपना गुस्सा और क्रोध भड़काऊँगा ताकि एदोम जान जाए कि मैं किस तरह बदला लेता हूँ।’+ सारे जहान के मालिक यहोवा का यह ऐलान है।”’
15 सारे जहान का मालिक यहोवा कहता है, ‘पलिश्तियों ने सदियों पुरानी दुश्मनी की वजह से इसराएलियों से बदला लेने और उन्हें मिटा डालने की घिनौनी साज़िश की थी।+ 16 इसलिए सारे जहान का मालिक यहोवा कहता है, “मैं पलिश्तियों के खिलाफ हाथ बढ़ाने जा रहा हूँ+ और मैं करेती लोगों को काट डालूँगा+ और समुद्र-तट के बचे हुए निवासियों को नाश कर दूँगा।+ 17 मैं उन्हें कड़ी-से-कड़ी सज़ा देकर उनसे बदला लूँगा और जब मैं उनसे बदला लूँगा तो उन्हें जानना होगा कि मैं यहोवा हूँ।”’”