यहेजकेल
45 ‘जब तुम देश की ज़मीन विरासत में बाँटोगे,+ तो उसमें से एक भाग यहोवा को भेंट करना। यह देश का पवित्र भाग होगा।+ इसकी लंबाई 25,000 हाथ* और चौड़ाई 10,000 हाथ होनी चाहिए।+ यह पूरा भाग* पवित्र होगा। 2 इसी ज़मीन का एक चौकोर हिस्सा पवित्र जगह के लिए होगा, जिसकी लंबाई 500 हाथ और चौड़ाई 500 हाथ होगी।*+ पवित्र जगह के चारों तरफ पचास-पचास हाथ चौड़ा चरागाह होगा।+ 3 पवित्र भाग में से 25,000 हाथ लंबी और 10,000 हाथ चौड़ी ज़मीन अलग करना। उस ज़मीन में पवित्र-स्थान होगा जो बहुत पवित्र होगा। 4 ज़मीन का यह टुकड़ा याजकों को दिया गया पवित्र भाग होगा,+ जो पवित्र-स्थान के सेवक हैं और यहोवा के पास आकर उसकी सेवा करते हैं।+ इसी हिस्से में उनके घर होंगे और पवित्र-स्थान के लिए पवित्र जगह भी होगी।
5 मंदिर में सेवा करनेवाले लेवियों के लिए ज़मीन का एक टुकड़ा होगा, जिसकी लंबाई 25,000 हाथ और चौड़ाई 10,000 हाथ होगी।+ और भोजन के 20 कमरे*+ उनके हिस्से में होंगे।
6 तुम शहर के लिए 25,000 हाथ लंबी और 5,000 हाथ चौड़ी ज़मीन अलग करना।+ (यह ज़मीन भेंट किए गए पवित्र भाग के बराबर में होगी।) यह ज़मीन इसराएल के पूरे घराने की होगी।
7 प्रधान की ज़मीन, पवित्र भेंट की ज़मीन और शहर के लिए अलग की गयी ज़मीन के दोनों तरफ होगी। उसकी ज़मीन, पवित्र भेंट की ज़मीन और शहर की ज़मीन के पास होगी। यह पश्चिम और पूरब की तरफ होगी। इसकी लंबाई पूरब से पश्चिम की सरहद तक बाकी गोत्रों की ज़मीन की लंबाई के बराबर होगी।+ 8 इसराएल में यह ज़मीन प्रधान की जागीर होगी। मेरे ठहराए प्रधान फिर कभी मेरे लोगों के साथ बदसलूकी नहीं करेंगे+ और वे इसराएल के घराने के लिए गोत्रों के हिसाब से ज़मीन का बँटवारा करेंगे।’+
9 सारे जहान का मालिक यहोवा कहता है, ‘इसराएल के प्रधानो, बहुत हो चुका!’
‘अब लोगों को सताना और उन पर अत्याचार करना बंद करो। न्याय करो।+ मेरे लोगों की जायदाद हड़पना बंद करो।’+ सारे जहान के मालिक यहोवा ने यह ऐलान किया है। 10 ‘तुम्हें ऐसा तराज़ू, एपा* और बत* इस्तेमाल करना चाहिए जो सही हो।+ 11 तुम्हारे एपा और बत तय नाप के होने चाहिए। बत में होमेर* का दसवाँ भाग समाए और एपा में भी होमेर का दसवाँ भाग समाए। दोनों की नाप होमेर के हिसाब से होनी चाहिए। 12 एक शेकेल*+ 20 गेरा* का होना चाहिए। और 20 शेकेल, 25 शेकेल और 15 शेकेल को मिलाकर एक मानेह* होगा।’
13 ‘तुम्हें भेंट में यह सब देना चाहिए: हर होमेर गेहूँ में से एपा का छठा भाग और हर होमेर जौ में से एपा का छठा भाग। 14 तुम्हें तेल का जो तय हिस्सा देना है, वह बत के हिसाब से नापकर दिया जाए। बत, कोर* का दसवाँ भाग है। बत, होमेर का भी दसवाँ भाग है क्योंकि दस बत से एक होमेर बनता है। 15 और इसराएल के जानवरों के झुंड में से हर 200 भेड़ों में से एक भेड़ देना। ये सारी भेंट अनाज के चढ़ावे,+ पूरी होम-बलि+ और शांति-बलियों+ के लिए होगी ताकि लोगों के लिए प्रायश्चित किया जा सके।’+ सारे जहान के मालिक यहोवा का यह ऐलान है।
16 ‘देश के सभी लोग इसराएल के प्रधान को यह भेंट दिया करेंगे।+ 17 लेकिन प्रधान इस बात के लिए ज़िम्मेदार होगा कि त्योहारों और नए चाँद के मौकों पर, सब्तों+ और इसराएल के घराने के लिए तय किए गए सारे त्योहारों के दौरान पूरी होम-बलियाँ,+ अनाज का चढ़ावा+ और अर्घ दिया जाए।+ उसी को पाप-बलि, अनाज के चढ़ावे, पूरी होम-बलि और शांति-बलियों का इंतज़ाम करना होगा ताकि इसराएल के घराने के लिए प्रायश्चित किया जा सके।’
18 सारे जहान का मालिक यहोवा कहता है, ‘पहले महीने के पहले दिन तुम झुंड में से ऐसा बैल लेना, जिसमें कोई दोष न हो और उसकी बलि चढ़ाकर पवित्र-स्थान से पाप दूर करना और उसे शुद्ध करना।+ 19 याजक पाप-बलि का थोड़ा खून लेकर मंदिर के फाटक की चौखट पर,+ वेदी के कगार के चारों कोनों पर और भीतरी आँगन के दरवाज़े के खंभे पर लगाएगा। 20 ऐसा तुम महीने के सातवें दिन भी करना क्योंकि हो सकता है कोई अनजाने में या गलती से पाप कर बैठा हो।+ तुम्हें मंदिर के लिए प्रायश्चित करना होगा।+
21 पहले महीने के 14वें दिन तुम फसह का त्योहार मनाओगे।+ सात दिन तक तुम्हें बिन-खमीर की रोटी खानी चाहिए।+ 22 उस दिन प्रधान अपनी खातिर और देश के सभी लोगों की खातिर पाप-बलि के लिए एक बैल का इंतज़ाम करेगा।+ 23 सात दिन के त्योहार में वह यहोवा को पूरी होम-बलि चढ़ाने के लिए ऐसे सात बैलों और सात मेढ़ों का इंतज़ाम करेगा जिनमें कोई दोष न हो।+ साथ ही, वह पाप-बलि के लिए सात बकरों का भी इंतज़ाम करेगा। हर दिन एक-एक बैल, मेढ़े और बकरे की बलि की जाएगी। 24 उसे हर बैल और मेढ़े के साथ एक-एक एपा अनाज का चढ़ावा और हर एपा के साथ एक हीन* तेल का इंतज़ाम करना चाहिए।
25 सातवें महीने के 15वें दिन से शुरू होनेवाले सात दिन के त्योहार के दौरान+ भी उसे वैसी ही पाप-बलि, पूरी होम-बलि, अनाज के चढ़ावे और तेल का इंतज़ाम करना चाहिए।’”