लैव्यव्यवस्था
1 और यहोवा ने मूसा को बुलाया और भेंट के तंबू में से उससे बात की।+ उसने मूसा से कहा, 2 “इसराएलियों* से कहना, ‘अगर तुममें से कोई यहोवा के लिए किसी पालतू जानवर की बलि चढ़ाना चाहता है, तो उसे गाय-बैलों या भेड़-बकरियों के झुंड में से कोई जानवर चढ़ाना चाहिए।+
3 अगर वह होम-बलि के लिए गाय-बैलों के झुंड में से कोई जानवर देना चाहता है, तो उसे एक ऐसा बैल चुनना चाहिए जिसमें कोई दोष न हो।+ उसे बैल को भेंट के तंबू के द्वार के पास लाना चाहिए और यहोवा के सामने अपनी इच्छा से उसे पेश करना चाहिए।+ 4 उसे अपना हाथ होम-बलि के जानवर के सिर पर रखना चाहिए और वह जानवर उसकी तरफ से प्रायश्चित के लिए स्वीकार किया जाएगा।
5 इसके बाद बैल यहोवा के सामने हलाल किया जाए। हारून के बेटे यानी याजक+ बैल का खून पास लाएँगे और उसे वेदी के चारों तरफ छिड़केंगे,+ जो भेंट के तंबू के द्वार के पास है। 6 होम-बलि के इस जानवर की खाल निकाल दी जाए और फिर जानवर के टुकड़े-टुकड़े किए जाएँ।+ 7 इसके बाद हारून के बेटे यानी याजक वेदी पर आग जलाएँ+ और लकड़ियाँ तरतीब से रखें। 8 फिर वे जानवर के टुकड़े, उसका सिर और उसकी चरबी* वेदी की जलती लकड़ियों पर तरतीब से रखें।+ 9 अंतड़ियों और पायों को पानी से धोया जाएगा। फिर याजक इन सारी चीज़ों को होम-बलि के तौर पर वेदी पर जलाए ताकि इनका धुआँ उठे। यह आग में जलाकर यहोवा को दिया जानेवाला चढ़ावा है, जिसकी सुगंध पाकर वह खुश होता है।+
10 अगर कोई होम-बलि के लिए भेड़-बकरियों के झुंड में से जानवर देना चाहता है,+ तो उसे ऐसा नर मेम्ना या बकरा चुनना चाहिए जिसमें कोई दोष न हो।+ 11 यह मेम्ना यहोवा के सामने वेदी के उत्तर की तरफ हलाल किया जाए। फिर हारून के बेटे यानी याजक मेम्ने का खून वेदी के चारों तरफ छिड़केंगे।+ 12 वह मेम्ने के टुकड़े-टुकड़े करेगा। फिर याजक ये टुकड़े, साथ ही उसका सिर और उसकी चरबी* वेदी की जलती लकड़ियों पर तरतीब से रखेगा। 13 वह अंतड़ियों और पायों को पानी से धोएगा और याजक इन सारी चीज़ों को वेदी पर रखकर जलाएगा ताकि इनका धुआँ उठे। यह होम-बलि है, आग में जलाकर यहोवा को दिया जानेवाला चढ़ावा, जिसकी सुगंध पाकर वह खुश होता है।
14 लेकिन अगर कोई यहोवा के लिए चिड़िया की होम-बलि चढ़ाना चाहता है, तो उसे एक फाख्ता या कबूतर का एक बच्चा चढ़ाना चाहिए।+ 15 याजक उसे वेदी के पास ले जाए और उसका गला नोचे और उसे वेदी पर जलाए ताकि उसका धुआँ उठे, मगर उसका खून वेदी के एक तरफ बहा दिया जाए। 16 उसे चिड़िया के गले की थैली और उसके पर निकाल देने चाहिए और वेदी के पास पूरब की तरफ उस जगह फेंक देना चाहिए जहाँ राख* जमा की जाती है।+ 17 फिर उसे चाहिए कि वह चिड़िया को पंखों के पास से चीरे, मगर उसके दो टुकड़े न करे। इसके बाद याजक उसे वेदी की जलती लकड़ियों पर रखकर जलाए ताकि उसका धुआँ उठे। यह होम-बलि है, आग में जलाकर यहोवा को दिया जानेवाला चढ़ावा, जिसकी सुगंध पाकर वह खुश होता है।