पहला इतिहास
5 येपेत के बेटे थे गोमेर, मागोग, मादई, यावान, तूबल,+ मेशेक+ और तीरास।+
6 गोमेर के बेटे थे अशकनज, रीपत और तोगरमा।+
7 यावान के बेटे थे एलीशाह, तरशीश, कित्तीम और रोदानी।
8 हाम के बेटे थे कूश,+ मिसरैम, पुट और कनान।
9 कूश के बेटे थे सबा,+ हवीला, सबता, रामा+ और सब-तका।
रामा के बेटे थे शीबा और ददान।
10 कूश का एक और बेटा था, निमरोद।+ निमरोद दुनिया का पहला ऐसा आदमी था जिसने बहुत ताकत हासिल की थी।
11 मिसरैम के बेटे थे लूदी,+ अनामी, लहाबी, नपतूही, 12 पत्रूसी,+ कसलूही (इससे पलिश्ती जाति+ निकली) और कप्तोरी।+
13 कनान के बेटे थे उसका पहलौठा सीदोन,+ फिर हित्त,+ 14 यबूसी,+ एमोरी,+ गिरगाशी,+ 15 हिव्वी,+ अरकी, सीनी, 16 अरवादी,+ समारी और हमाती।
18 अरपक्षद का बेटा शेलह+ था और शेलह का बेटा एबेर था।
19 एबेर के दो बेटे थे। एक का नाम पेलेग*+ था क्योंकि उसके दिनों में धरती* का बँटवारा हुआ था। उसके भाई का नाम योकतान था।
20 योकतान के बेटे थे अल्मोदाद, शेलेप, हसरमावेत, येरह,+ 21 हदोराम, ऊजाल, दिक्ला, 22 ओबाल, अबीमाएल, शीबा, 23 ओपीर,+ हवीला+ और योबाब। ये सब योकतान के बेटे थे।
28 अब्राहम के बेटे थे इसहाक+ और इश्माएल।+
29 इनसे ये कुल निकले: इश्माएल का पहलौठा नबायोत,+ फिर केदार,+ अदबेल, मिबसाम,+ 30 मिशमा, दूमा, मस्सा, हदद, तेमा, 31 यतूर, नापीश और केदमा। ये सब इश्माएल के बेटे थे।
32 अब्राहम की उप-पत्नी कतूरा+ से उसके ये बेटे हुए: जिमरान, योक्षान, मदान, मिद्यान,+ यिशबाक और शूह।+
योक्षान के बेटे थे शीबा और ददान।+
33 मिद्यान के बेटे थे एपा,+ एपेर, हानोक, अबीदा और एलदा।
ये सब कतूरा के बेटे थे।
34 अब्राहम का बेटा इसहाक था।+ इसहाक के बेटे थे एसाव+ और इसराएल।+
35 एसाव के बेटे थे एलीपज, रूएल, यूश, यालाम और कोरह।+
36 एलीपज के बेटे थे तेमान,+ ओमार, सपो, गाताम, कनज, तिम्ना और अमालेक।+
37 रूएल के बेटे थे नहत, जेरह, शम्माह और मिज्जा।+
38 सेईर+ के बेटे थे लोतान, शोबाल, सिबोन, अना, दीशोन, एजेर और दीशान।+
39 लोतान के बेटे थे होरी और होमाम। लोतान की बहन तिम्ना थी।+
40 शोबाल के बेटे थे आल्वान, मानहत, एबाल, शपो और ओनाम।
सिबोन के बेटे थे अय्या और अना।+
दीशोन के बेटे थे हेमदान, एशबान, यित्रान और करान।+
42 एजेर+ के बेटे थे बिलहान, जावान और अकान।
दीशान के बेटे थे ऊज़ और अरान।+
43 इसराएलियों* में राजाओं का दौर शुरू होने से पहले एदोम के इलाके+ में जो राजा हुआ करते थे,+ वे ये हैं: बओर का बेटा बेला जिसका शहर दिनहाबा था। 44 बेला की मौत के बाद योबाब ने राज किया। योबाब, बोसरा+ के रहनेवाले जेरह का बेटा था। 45 योबाब की मौत के बाद हूशाम ने राज किया जो तेमानी लोगों के इलाके से था। 46 हूशाम की मौत के बाद बदद के बेटे हदद ने राज किया। यह वही हदद था जिसने मोआब के इलाके में मिद्यान को हराया था। उसका शहर अवीत था। 47 हदद की मौत के बाद समला ने राज किया जो मसरेका से था। 48 समला की मौत के बाद शौल ने राज किया, जो नदी के पासवाले रहोबोत शहर से था। 49 शौल की मौत के बाद अकबोर के बेटे बाल-हानान ने राज किया। 50 बाल-हानान की मौत के बाद हदद ने राज किया जिसका शहर पाऊ था। उसकी पत्नी का नाम महेतबेल था जो मत्रेद की बेटी थी। और मत्रेद, मेज़ाहाब की बेटी थी। 51 फिर हदद की मौत हो गयी।
एदोम के शेख* ये थे: शेख तिम्ना, शेख अलवा, शेख यतेत,+ 52 शेख ओहोलीबामा, शेख एलाह, शेख पीनोन, 53 शेख कनज, शेख तेमान, शेख मिबसार, 54 शेख मगदीएल और शेख ईराम। ये सभी एदोम के शेख थे।