गिनती
28 इसके बाद यहोवा ने मूसा से कहा, 2 “इसराएलियों को यह आज्ञा देना, ‘तुम लोग इस बात का ध्यान रखना कि तुम तय वक्त पर मेरे लिए सभी चढ़ावे दिया करोगे जो मुझे दिया जानेवाला भोजन है।+ तुम ये चढ़ावे आग में जलाकर अर्पित करना ताकि उनकी सुगंध मुझे खुश करे।’
3 तू उनसे कहना, ‘तुम यहोवा के लिए जो चढ़ावे आग में जलाकर अर्पित करोगे वे ये हैं: हर दिन एक-एक साल के ऐसे दो नर मेम्ने चढ़ाना जिनमें कोई दोष न हो। यह नियमित होम-बलि है।+ 4 एक मेम्ना सुबह चढ़ाना और दूसरा शाम के झुटपुटे के समय* चढ़ाना।+ 5 हर मेम्ने के साथ अनाज का चढ़ावा भी चढ़ाना। यह चढ़ावा एपा के दसवें भाग* मैदे का होना चाहिए जिसमें एक-चौथाई हीन* शुद्ध तेल मिला हो।+ 6 यह नियमित होम-बलि है।+ इस बलि के बारे में नियम तुम्हें सीनै पहाड़ के पास दिया गया था। यह आग में जलाकर अर्पित की जानी चाहिए ताकि इसकी सुगंध पाकर यहोवा खुश हो। 7 हरेक नर मेम्ने के साथ एक-चौथाई हीन मदिरा का अर्घ भी चढ़ाना।+ यह अर्घ तुम यहोवा के लिए पवित्र जगह में उँडेलना। 8 दूसरे नर मेम्ने को तुम शाम के झुटपुटे के समय* बलि करना। इस बलि के साथ भी वही अनाज का चढ़ावा और अर्घ चढ़ाना जो तुम सुबह चढ़ाते हो। तुम इसे यहोवा के लिए आग में जलाकर अर्पित करना ताकि उसकी सुगंध पाकर वह खुश हो।+
9 तुम सब्त के दिन+ एक-एक साल के दो नर मेम्ने अर्पित करना जिनमें कोई दोष न हो। इन मेम्नों के साथ तुम अनाज का यह चढ़ावा भी देना: एपा का दो-दहाई भाग मैदा जिसमें तेल मिला हो। उसके साथ अर्घ भी चढ़ाना। 10 यह सब्त की होम-बलि है। सब्त के दिन तुम नियमित होम-बलि और अर्घ के अलावा, सब्त की यह होम-बलि भी अर्पित करना।+
11 हर महीने* की शुरूआत में तुम यहोवा के लिए इन सारे जानवरों की होम-बलि चढ़ाना: दो बैल, एक मेढ़ा और एक-एक साल के ऐसे सात नर मेम्ने जिनमें कोई दोष न हो।+ 12 हर जानवर के साथ अनाज का चढ़ावा+ भी चढ़ाना: हर बैल के साथ एपा का तीन-दहाई भाग मैदा जिसमें तेल मिला हो, मेढ़े+ के साथ एपा का दो-दहाई भाग मैदा जिसमें तेल मिला हो 13 और हरेक नर मेम्ने के साथ एपा का दसवाँ भाग मैदा जिसमें तेल मिला हो। यह होम-बलि है और तुम इसे आग में जलाकर यहोवा के लिए अर्पित करना ताकि उसकी सुगंध पाकर वह खुश हो।+ 14 हर जानवर के साथ अर्घ भी चढ़ाना: हर बैल के साथ आधा हीन दाख-मदिरा,+ मेढ़े के साथ एक-तिहाई हीन दाख-मदिरा+ और नर मेम्ने के साथ एक-चौथाई हीन दाख-मदिरा।+ यह मासिक होम-बलि है जो तुम साल के हर महीने के पहले दिन चढ़ाया करना। 15 इस दिन तुम नियमित होम-बलि और अर्घ के अलावा, यहोवा के लिए बकरी के एक बच्चे की पाप-बलि भी चढ़ाना।
16 पहले महीने के 14वें दिन यहोवा के लिए मनाया जानेवाला फसह होगा।+ 17 और उसी महीने के 15वें दिन एक त्योहार होगा। तुम त्योहार के सातों दिन बिन-खमीर की रोटी खाना।+ 18 त्योहार के पहले दिन एक पवित्र सभा होगी। इस दिन तुम मेहनत का कोई भी काम मत करना। 19 तुम इन जानवरों को आग में जलाकर यहोवा के लिए होम-बलि चढ़ाना: दो बैल, एक मेढ़ा और एक-एक साल के सात नर मेम्ने। तुम्हें ऐसे जानवरों की बलि चढ़ानी है जिनमें कोई दोष न हो।+ 20 हर जानवर की बलि के साथ अनाज का चढ़ावा भी चढ़ाना। यह चढ़ावा तेल मिले मैदे का होना चाहिए।+ हर बैल के साथ तीन-दहाई भाग मैदा और मेढ़े के साथ दो-दहाई भाग मैदा अर्पित करना। 21 तुम सात नर मेम्नों में से हर मेम्ने के साथ एक-दहाई भाग मैदा चढ़ाना। 22 साथ ही, एक बकरे की पाप-बलि भी चढ़ाना ताकि तुम्हारा प्रायश्चित हो। 23 हर सुबह की नियमित होम-बलि के अलावा तुम ये सब अर्पित करना। 24 इसी तरह, त्योहार के सातों दिन तुम इन सारी चीज़ों का चढ़ावा दोगे। यह चढ़ावा आग में जलाकर यहोवा के लिए अर्पित किया जानेवाला भोजन* है जिसकी सुगंध पाकर वह खुश होता है। यह चढ़ावा तुम नियमित होम-बलि और अर्घ के अलावा चढ़ाना। 25 सातवें दिन तुम एक पवित्र सभा रखना।+ उस दिन तुम मेहनत का कोई भी काम मत करना।+
26 जब तुम पकी हुई पहली फसल के दिन+ यानी कटाई के त्योहार+ के दिन यहोवा के लिए नए अनाज का चढ़ावा चढ़ाते हो,+ तो उस दिन एक पवित्र सभा रखना। उस दिन तुम मेहनत का कोई भी काम मत करना।+ 27 तुम यहोवा के लिए दो बैलों, एक मेढ़े और एक-एक साल के सात नर मेम्नों की होम-बलियाँ चढ़ाना ताकि उनकी सुगंध पाकर वह खुश हो।+ 28 और उनके साथ अनाज का चढ़ावा भी चढ़ाना। यह चढ़ावा तेल मिले मैदे का होना चाहिए। हर बैल के साथ तीन-दहाई भाग मैदा, मेढ़े के साथ दो-दहाई भाग मैदा 29 और सात नर मेम्नों में से हर मेम्ने के साथ एक-दहाई भाग मैदा अर्पित करना। 30 और अपने प्रायश्चित के लिए बकरी के एक बच्चे की बलि भी चढ़ाना।+ 31 तुम नियमित होम-बलि और अनाज के चढ़ावे के अलावा इन सारे जानवरों की बलि चढ़ाओगे। इन जानवरों में कोई दोष नहीं होना चाहिए+ और तुम इनके साथ अर्घ भी चढ़ाना।’”