लूका
अध्ययन नोट—अध्याय 21
दान-पात्रों: मर 12:41 का अध्ययन नोट देखें।
ज़रूरतमंद: या “गरीब।” यहाँ इस्तेमाल हुए यूनानी शब्द पैनिख्रॉस से शायद उस व्यक्ति का इशारा मिलता है, जिसकी बुनियादी ज़रूरतें पूरी नहीं हो पातीं या जिसे जीने के लिए बहुत संघर्ष करना पड़ता है। यह शब्द मसीही यूनानी शास्त्र में सिर्फ यहाँ आया है।
दो पैसे . . . जिनकी कीमत न के बराबर थी: शा., “दो लेप्टा।” शब्द लेप्टा यूनानी शब्द लेप्टौन का बहुवचन है, जिसका मतलब है एक छोटी और पतली चीज़। लेप्टौन एक ऐसा सिक्का था जो एक दीनार का 1/128वाँ हिस्सा होता था। ज़ाहिर है कि इसराएल में यह ताँबे या काँसे का सबसे छोटा सिक्का होता था।—शब्दावली में “लेप्टौन” और अति. ख14 देखें।
जो कुछ उसके जीने का सहारा था: जैसे लूक 21:2 के अध्ययन नोट में बताया गया है, विधवा ने दान-पात्र में जो सिक्के डाले वे “दो लेप्टा” थे और ये एक दिन की मज़दूरी का 1/64वाँ हिस्सा थे। उस ज़माने में लेप्टौन इसराएल में सबसे छोटा सिक्का होता था। मत 10:29 के मुताबिक, एक असारियन (जो आठ लेप्टा के बराबर था) में दो गौरैया खरीदी जा सकती थीं, जो भोजन के लिए सबसे सस्ती चिड़िया होती थी। देखा जाए तो एक गौरैया से किसी का पेट नहीं भरता, मगर उसे तक खरीदने की कीमत इस विधवा के पास नहीं थी।
एक भी पत्थर दूसरे पत्थर के ऊपर नहीं बचेगा: मत 24:2 का अध्ययन नोट देखें।
मैं वही हूँ: मर 13:6 का अध्ययन नोट देखें।
हंगामों: या “खलबली; बगावत।” यूनानी शब्द आकातास्तासीया का मूल अर्थ है “बेकाबू।” पर इसका मतलब शासन करनेवालों का विरोध करना, उनके खिलाफ बगावत करना और राजनैतिक उथल-पुथल भी हो सकता है। 2कुर 6:5 में इसी यूनानी शब्द का अनुवाद ‘दंगे’ किया गया है। वहाँ पौलुस बता रहा था कि गुस्से से पागल भीड़ ने उस पर हमले किए।
अंत: या “पूरी तरह अंत।”—मत 24:6 का अध्ययन नोट देखें।
राष्ट्र: मत 24:7 का अध्ययन नोट देखें।
हमला करेगा: मत 24:7 का अध्ययन नोट देखें।
महामारियाँ: या “बड़े पैमाने पर बीमारियाँ।” यीशु ने आखिरी दिनों के बारे में जो “निशानी” दी उसके बारे में खुशखबरी की किताबों के तीन लेखकों ने बताया। लेकिन निशानी के इस पहलू यानी ‘महामारियों’ के बारे में सिर्फ लूका ने लिखा। (लूक 21:7; मत 24:3, 7; मर 13:4, 8) हर किताब में इस निशानी के बारे में कुछ ऐसी जानकारी दी गयी है, जो बाकी दो किताबों में नहीं है। “महामारी” का यूनानी शब्द बाइबल में एक और जगह प्रेष 24:5 में आया है। वहाँ यह शब्द लाक्षणिक तौर पर ऐसे व्यक्ति के लिए इस्तेमाल हुआ है, जिसे “फसाद की जड़” माना जाता था, यानी जो दूसरों के लिए समस्या खड़ी करता था।
खौफनाक नज़ारे: इनका यूनानी शब्द (यह यूनानी क्रिया फोबीयो से निकला है जिसका मतलब है, “खौफ खाना”) मसीही यूनानी शास्त्र में सिर्फ यहाँ आया है। ज़ाहिर है कि इसका मतलब है, दिल दहला देनेवाली घटनाएँ।
शब्द: या “दमदार बातें।” शा., “मुँह।” इसका यूनानी शब्द स्टोमा, बात या दमदार बात के पर्यायवाची के तौर पर इस्तेमाल हुआ है।
तुम्हारा बाल भी बाँका नहीं होगा: यीशु ने यहाँ अतिश्योक्ति अलंकार का इस्तेमाल किया। इस तरह उसने अपने चेलों को भरोसा दिलाया कि भले ही ‘सब लोग उनसे नफरत करें,’ लेकिन उनकी हिफाज़त की जाएगी। (लूक 21:17) आस-पास की आयतों से पता चलता है कि यीशु यहाँ शारीरिक हिफाज़त की बात नहीं कर रहा था, बल्कि यह बता रहा था कि उसके चेलों और यहोवा के बीच जो रिश्ता है, उस पर कोई आँच नहीं आएगी, न ही उनका ऐसा कोई नुकसान होगा जिसकी यहोवा भरपाई न कर सके। (लूक 21:16) इसलिए यीशु के चेले यह उम्मीद नहीं करते कि यहोवा चमत्कार करके उन्हें मार-पीट या मौत से बचाएगा। पर वे पूरा यकीन रखते हैं कि अगर उनकी मौत हो भी जाए, तो यहोवा उन्हें दोबारा ज़िंदा कर सकता है। (मत 10:39) यहाँ यूनानी में क्रिया के साथ दो शब्द इस्तेमाल हुए जिसका मतलब है, “नहीं-नहीं।” यह दिखाता है कि यीशु इस बात पर ज़ोर दे रहा था कि यहोवा किसी भी हाल में चेलों को नुकसान नहीं होने देगा। कुछ ऐसी ही बात यीशु ने अपने चेलों से एक और मौके पर कही थी, “तुम्हारे सिर का एक-एक बाल तक गिना हुआ है।”—लूक 12:7; कृपया मत 10:30 का अध्ययन नोट देखें।
धीरज: इसकी यूनानी संज्ञा इपोमोने का बाइबल में मतलब है, ऐसा “धीरज” जिसमें हिम्मत, अटल इरादे और सब्र का भाव भी होता है और जिस वजह से एक इंसान मुश्किलों, आज़माइशों और परीक्षाओं में भी उम्मीद नहीं छोड़ता। इसकी संबंधित क्रिया इपोमेनो (जिसका अनुवाद “धीरज धरना” है) का शाब्दिक मतलब है, “में बने (या टिके) रहना।” इसका अकसर मतलब होता है, “भागने के बजाय बने रहना; डटे रहना; लगे रहना; अटल रहना।”—मत 10:22; रोम 12:12; इब्र 10:32; याकू 5:11.
अपनी जान बचा पाओगे: या “अपने प्राणों की रक्षा कर पाओगे।” यूनानी शब्द साइखी का मतलब संदर्भ के मुताबिक अलग-अलग होता है। (शब्दावली में “जीवन” देखें।) अकसर इसका मतलब होता है, एक इंसान का जीवन, फिर चाहे वह आज का हो या भविष्य में मिलनेवाला जीवन हो। इसलिए यहाँ इस आयत का अनुवाद इस तरह भी किया जा सकता है: “अपनी भविष्य की ज़िंदगी” या “अपनी असली ज़िंदगी।”
उसके: यानी यरूशलेम शहर। इस संदर्भ में यूनानी में यरूशलेम के लिए स्त्रीलिंग इस्तेमाल हुआ है, जबकि कुछ संदर्भों में नपुंसक लिंग इस्तेमाल हुआ है।
यहूदिया: एक रोमी प्रांत।
पहाड़ों की तरफ: चौथी सदी के इतिहासकार युसेबियस के मुताबिक यहूदिया और यरूशलेम में रहनेवाले मसीही भागकर यरदन नदी के पार पेल्ला शहर चले गए थे। यह शहर दिकापुलिस के पहाड़ी इलाके में था।—अति. ख10 देखें।
बदला चुकाने के दिन: या “न्याय करने के दिन; दंड देने के दिन।” यहाँ परमेश्वर के न्याय करने और बदला चुकाने की बात की गयी है। एक बार पहले नासरत के सभा-घर में यीशु ने यशायाह की भविष्यवाणी का एक हिस्सा (यश 61:1, 2) पढ़ा था और खुद पर लागू किया था। मगर उसने वह हिस्सा नहीं पढ़ा जहाँ “हमारे परमेश्वर के बदला लेने के दिन” के बारे में लिखा है। (लूक 4:16-21) लेकिन इस मौके पर यीशु ने “बदला चुकाने के दिन” का ऐलान किया और भविष्यवाणी की कि यरूशलेम को दुश्मन घेर लेंगे। इब्रानी शास्त्र में जितनी बातें लिखी थीं, उनमें परमेश्वर के बदला चुकाने की बात भी शामिल थी। जिस यूनानी शब्द का अनुवाद यहाँ “बदला चुकाने” या “न्याय करने” किया गया है, वह सेप्टुआजेंट में व्य 32:35; यिर्म 46:10 (LXX में 26:10); हो 9:7 में भी आया है। इन आयतों में इस्तेमाल हुए इब्रानी शब्दों का अनुवाद ‘बदला लेना’ या ‘हिसाब लेना’ किया गया है।
राष्ट्रों के लिए तय किया गया वक्त: या “गैर-यहूदियों का समय।” यूनानी शब्द काइरोस यहाँ बहुवचन में है और इसका अनुवाद है, “तय किया गया वक्त।” काइरोस का मतलब हो सकता है, किसी दौर का एक खास समय, या निश्चित दौर, या फिर कोई “समय” या “मौसम” जो कुछ खास बातों के लिए जाना जाता है। (मत 13:30; 21:34; मर 11:13) यह शब्द ‘तय किए गए उस वक्त’ के लिए इस्तेमाल हुआ है जब यीशु अपनी प्रचार सेवा शुरू करता (मर 1:15) और ‘तय किए गए उस वक्त’ के लिए भी जब उसकी मौत होती (मत 26:18)। परमेश्वर ने भविष्य में होनेवाली घटनाओं के लिए, खासकर मसीह की मौजूदगी और उसके राज के लिए जो अलग-अलग समय या दौर ठहराए हैं, उनके लिए भी शब्द काइरोस इस्तेमाल हुआ है। (प्रेष 1:7; 1थि 5:1) बाइबल में जिस तरह शब्द काइरोस इस्तेमाल हुआ है उससे पता चलता है कि “राष्ट्रों के लिए तय किया गया वक्त” का शायद मतलब है, एक निश्चित दौर यानी ऐसा दौर जिसकी एक शुरूआत और अंत है। शब्द “राष्ट्रों” या “गैर-यहूदियों” यूनानी शब्द एथनोस के बहुवचन का अनुवाद हैं, जो बाइबल के लेखक अकसर गैर-यहूदी राष्ट्रों के लिए इस्तेमाल करते थे।
धरती: इसके यूनानी शब्द (ओइकूमीने) का मतलब है, पृथ्वी।—लूक 4:5; प्रेष 17:31; रोम 10:18; प्रक 12:9; 16:14.
इंसान के बेटे: मत 8:20 का अध्ययन नोट देखें।
एक बादल में: मत 24:30 का अध्ययन नोट देखें।
देखेंगे: मत 24:30 का अध्ययन नोट देखें।
मिसाल: या “नीति-कथा।”—मत 13:3 का अध्ययन नोट देखें।
आकाश और पृथ्वी मिट जाएँगे: मत 24:35 का अध्ययन नोट देखें।
मेरे शब्द कभी नहीं मिटेंगे: मत 24:35 का अध्ययन नोट देखें।
खड़े रह सको: बाइबल में इन शब्दों का कभी-कभी मतलब होता है, एक व्यक्ति या समूह पर किसी अधिकारी की मंज़ूरी होना। (भज 1:5; 5:5; नीत 22:29; लूक 1:19) उदाहरण के लिए, प्रक 7:9, 15 में बताया गया है कि एक बड़ी भीड़ ‘राजगद्दी के सामने और मेम्ने के सामने खड़ी है’ जिसका मतलब है कि उन पर परमेश्वर और यीशु की मंज़ूरी है।
पहाड़ पर ठहरा करता था: धरती पर अपनी ज़िंदगी के आखिरी चार दिनों में यीशु दिन के वक्त यरूशलेम में जोश के साथ प्रचार करता था। मगर रात को वह और उसके चेले शहर छोड़कर बैतनियाह गाँव चले जाते थे, जो जैतून पहाड़ की पूर्वी ढलान पर बसा था। वे बेशक यहाँ मारथा, मरियम और लाज़र के घर ठहरते थे।—मत 21:17; मर 11:11.