काले शहतूत का पेड़
इस पेड़ (मोरस निग्रा ) का ज़िक्र बाइबल में सिर्फ एक बार आया है और वह भी तब, जब यीशु प्रेषितों से उनके विश्वास के बारे में बात कर रहा था। (लूक 17:5, 6) इस पेड़ के लिए जो यूनानी शब्द इस्तेमाल हुआ है, वह आम तौर पर शहतूत के पेड़ के लिए इस्तेमाल होता था। इसराएल में काले शहतूत के पेड़ उगाना आम है। यह एक मज़बूत पेड़ होता है जो करीब 20 फुट (6 मी.) तक बढ़ता है। इसके पत्ते बड़े और दिल के आकार के होते हैं। इसके फल गहरे लाल या काले रंग के होते हैं और ब्लैकबेरी जैसे दिखते हैं।
आयतें: