अल्फा और ओमेगा ये यूनानी वर्णमाला के पहले और आखिरी अक्षर हैं। ये शब्द तीन बार प्रकाशितवाक्य में परमेश्वर की उपाधि के तौर पर इस्तेमाल हुए हैं। इन आयतों में इन शब्दों का मतलब है, “पहला और आखिरी” और “शुरूआत और अंत।”—प्रक 1:8, फु.; 21:6; 22:13.