निगरानी करनेवाला
ऐसा भाई जिसकी अहम ज़िम्मेदारी है, मंडली पर नज़र रखना और चरवाहे की तरह उसकी देखभाल करना। इसके यूनानी शब्द एपिस्कोपोस का बुनियादी मतलब है, किसी की हिफाज़त करने के लिए उस पर नज़र रखना। शब्द “निगरानी करनेवाला” और “प्राचीन” (प्रेसबाइटेरोस ), मसीही मंडली में एक ही पद के लिए इस्तेमाल हुए हैं। शब्द “प्राचीन” से पता चलता है कि उस भाई को इसलिए ठहराया गया है क्योंकि उसमें ऐसे मसीही गुण हैं जो दिखाते हैं कि वह प्रौढ़ है। और शब्द “निगरानी करनेवाले” से उसकी ज़िम्मेदारियों का पता चलता है।—प्रेष 20:28; 1ती 3:2-7; 1पत 5:2.