एक वक्ता और शिक्षक के तौर पर अपनी काबिलीयत बढ़ाने का कार्यक्रम
आप चाहे जवान हों या बुज़ुर्ग, स्त्री हों या पुरुष, इस कोर्स की मदद से आप अपनी बात और भी असरदार ढंग से कहने के लायक बनेंगे। साथ ही, आप परमेश्वर के वचन के ज़्यादा काबिल शिक्षक बन सकेंगे।
परमेश्वर की सेवा स्कूल में हिस्सा लेनेवालों को स्कूल ओवरसियर भाग सौंपेगा। अगले तीन पेजों पर आपका सलाह पर्चा दिया गया है। हर मुद्दे के पहले जो नंबर लिखा है, वह उन अध्यायों के नंबर हैं, जो आगे के पेजों पर दिए गए हैं। उन अध्यायों में यह समझाया गया है कि बात करने और सिखाने के इन अलग-अलग पहलुओं में निपुण होने के लिए क्या करना ज़रूरी है और हरेक पहलू की क्या अहमियत है। इसके अलावा, जो सलाह आपको दी जा रही है, उस पर अमल करने के लिए आपको ज़रूरी हिदायतें भी मिलेंगी।
सलाह पर्चे में दिए गए अलग-अलग रंगों से यह पता चलता है कि कौन-से गुण किस भाग के लिए हैं। इन भागों में (1) सभा के सामने पढ़कर सुनाना, (2) एक या ज़्यादा लोगों के साथ प्रदर्शन करना, या (3) कलीसिया को भाषण देना शामिल है। स्कूल ओवरसियर आपको बताएगा कि आपको कौन-से गुण पर काम करना है। अच्छा होगा अगर आप एक-एक गुण पर काम करें। जिस अध्याय पर आप काम कर रहे हैं, उसके आखिर में दिए गए अभ्यास को करने से भी आप सीख सकेंगे कि उस गुण को कैसे अमल में लाना है। अगर आप साबित कर दिखाएँगे कि आपने जिस गुण पर काम करना था, उसे अच्छी तरह किया है, तो सलाह देनेवाला भाई आपको किसी और गुण पर काम करने के लिए बताएगा।
अगर आपको अपना भाग प्रदर्शन के रूप में पेश करना है, तो आपको एक सैटिंग की ज़रूरत है। तरह-तरह की सैटिंग की सूची पेज 82 पर दी गयी है, लेकिन यह ज़रूरी नहीं है कि आपको इसी सूची से कोई सैटिंग चुननी है। सलाह देनेवाला भाई शायद बताए कि आप फलाँ सैटिंग इस्तेमाल करें ताकि आप तजुर्बा हासिल कर सकें या हो सकता है कि वह इसका चुनाव आप पर ही छोड़ दे।
अगर आप स्कूल के लिए भाग की तैयारी नहीं कर रहे हैं, फिर भी इस किताब को पढ़ना और इसमें दिए गए अभ्यास करना, आपकी उन्नति के लिए बहुत मददगार साबित होगा। आप चाहें तो हर हफ्ते या उससे ज़्यादा समय में एक नया अध्ययन पूरा कर सकते हैं।
आपको इस स्कूल में या प्रचार में हिस्सा लेते कितने ही साल क्यों न बीत गए हों, सुधार करने की गुंजाइश हमेशा रहती है। हमारी दुआ है कि परमेश्वर की सेवा स्कूल से मिली शिक्षा से आपको पूरा-पूरा फायदा हो।