अध्याय 20
काना में यीशु का दूसरा चमत्कार
मरकुस 1:14, 15 लूका 4:14, 15 यूहन्ना 4:43-54
यीशु प्रचार करता है कि “परमेश्वर का राज पास आ गया है”
यीशु एक बीमार लड़के को बहुत दूर से चंगा करता है
सामरिया में करीब दो दिन ठहरने के बाद यीशु गलील की तरफ बढ़ता है जहाँ उसका घर है। उसने यहूदिया प्रदेश में कई महीने प्रचार किया था। अब क्या वह गलील लौटने के बाद आराम करेगा? जी नहीं। वह अपने इलाके में और भी ज़्यादा प्रचार करेगा। वह जानता है कि वहाँ ज़्यादातर लोग उसे स्वीकार नहीं करेंगे, क्योंकि जैसे उसने खुद कहा था, “अपने इलाके में एक भविष्यवक्ता का आदर नहीं होता।” (यूहन्ना 4:44) यीशु के चेले उसके साथ प्रचार में जाने के बजाय अपने-अपने घर लौट जाते हैं और दोबारा काम में लग जाते हैं।
यीशु प्रचार करता है कि ‘परमेश्वर का राज पास आ गया है। पश्चाताप करो और खुशखबरी पर विश्वास करो।’ (मरकुस 1:15) गलील के बहुत सारे लोग यीशु को स्वीकार करते हैं और उसकी बहुत इज़्ज़त करते हैं। एक तो वे उसके संदेश की वजह से उसे स्वीकार करते हैं। दूसरी वजह यह है कि जब यहाँ के कुछ लोग फसह मनाने यरूशलेम गए थे, तो उन्होंने वहाँ यीशु को बड़े-बड़े चमत्कार करते देखा था।—यूहन्ना 2:23.
गलील में यीशु दूर-दूर तक प्रचार करेगा, मगर वह शुरूआत किस इलाके से करेगा? शायद काना से, जहाँ कुछ समय पहले उसने शादी में पानी को दाख-मदिरा में बदल दिया था। यहाँ जब वह दूसरी बार आया है, तो उसे एक लड़के के बारे में पता चलता है जो बहुत बीमार है। उसकी मरने जैसी हालत हो गयी है। यह लड़का राजा हेरोदेस अन्तिपास के अधीन काम करनेवाले एक अधिकारी का बेटा है। यह राजा बाद में यूहन्ना बपतिस्मा देनेवाले का सिर कटवा देता है। जिस अधिकारी का बेटा बीमार है, वह कफरनहूम में रहता है। जब अधिकारी को पता चलता है कि यीशु यहूदिया से काना आया है, तो वह यीशु से मिलने कफरनहूम से काना आता है। वह बहुत दुखी है और यीशु से बिनती करता है, “प्रभु, इससे पहले कि मेरा बच्चा मर जाए, मेरे साथ चल।”—यूहन्ना 4:49.
यीशु एक ऐसी बात कहता है कि अधिकारी शायद हैरान रह जाता है: “जा, तेरा बेटा ज़िंदा है।” (यूहन्ना 4:50) अधिकारी यीशु की बात पर विश्वास करता है और अपने घर लौटने के लिए निकल पड़ता है। रास्ते में उसके दास उससे मिलते हैं जो उसे एक अच्छी खबर देने के लिए दौड़े-दौड़े आए हैं। वे उसे बताते हैं कि उसका लड़का अब बिलकुल ठीक है। अधिकारी उनसे पूछता है कि लड़का किस वक्त ठीक हुआ था। वह जानना चाहता है कि क्या लड़का उसी वक्त ठीक हुआ था जब यीशु ने कहा था कि वह ठीक हो जाएगा।
दास उससे कहते हैं, “कल सातवें घंटे में उसका बुखार उतर गया।”—यूहन्ना 4:52.
अधिकारी को याद आता है कि पिछले दिन ठीक इसी वक्त यीशु ने उससे कहा था, “तेरा बेटा ज़िंदा है।” यह आदमी बहुत अमीर है, इसलिए उसके कई दास भी हैं। इस चमत्कार के बाद यह आदमी और उसके घराने के सभी लोग यीशु के चेले बन जाते हैं।
काना में यीशु ने अब तक दो चमत्कार किए हैं। पहले उसने पानी को दाख-मदिरा में बदल दिया था और फिर एक लड़के को करीब 26 किलोमीटर दूर से चंगा किया था। वह और भी कई चमत्कार करता है। मगर उसने लड़के को जिस तरह चंगा किया, वह बहुत खास है, क्योंकि इस चमत्कार से गलील में उसके प्रचार काम की एक शुरूआत होती है। लोग साफ देख सकते हैं कि वह एक भविष्यवक्ता है जिसे परमेश्वर ने भेजा है। अब सवाल यह है कि इस ‘भविष्यवक्ता के अपने इलाके में लोग कितना आदर करेंगे।’
इस सवाल का जवाब बहुत जल्द मिल जाएगा। जब वह नासरत जाएगा जहाँ उसका घर है, तो पता चल जाएगा कि लोग उसका आदर करते हैं या नहीं।