गुण नंबर 20
असरदार समाप्ति
सभोपदेशक 12:13, 14
क्या करना है: अपने आखिरी शब्दों से लोगों को बढ़ावा दीजिए कि उन्होंने जो सुना है उस पर यकीन करें और उसे लागू करें।
कैसे करना है:
आखिरी शब्दों को विषय से जोड़िए। अपना विषय और खास मुद्दे दोहराइए या दूसरे शब्दों में बताइए।
उभारिए। सुननेवालों को बताइए कि उन्हें क्या करना चाहिए और क्यों करना चाहिए। यकीन के साथ बोलिए। उन्हें एहसास दिलाइए कि उन्होंने जो सुना है, वह बहुत ज़रूरी है।
सरल और थोड़े शब्दों में समाप्त कीजिए। इस वक्त पर नए मुद्दे मत बताइए। कम-से-कम शब्दों में लोगों को कदम उठाने के लिए उभारिए।