शराब पीना
क्या बाइबल में लिखा है कि शराब पीना गलत है?
भज 104:14, 15; सभ 9:7; 10:19; 1ती 5:23
इससे जुड़े किस्से:
यूह 2:1-11—यीशु ने एक शादी में अपना पहला चमत्कार किया। उसने पानी को दाख-मदिरा में बदल दिया और इस तरह दूल्हा-दुल्हन को शर्मिंदा होने से बचा लिया
ज़्यादा शराब पीने या पीकर धुत्त होने के क्या खतरे हैं?
पियक्कड़पन के बारे में परमेश्वर के लोगों का क्या नज़रिया है?
1कुर 5:11; 6:9, 10; इफ 5:18; 1ती 3:2, 3
इससे जुड़े किस्से:
उत 9:20-25—जब शराब के नशे में नूह को कोई होश नहीं रहा, तो उसका पोता गंभीर पाप कर बैठा
1शम 25:2, 3, 36—नाबाल कठोर और मूर्ख था। वह कई बुरे-बुरे काम करता था, जैसे वह शराब पीकर धुत्त हो जाता था
दान 5:1-6, 22, 23, 30, 31—राजा बेलशस्सर ने खूब दाख-मदिरा पीने के बाद यहोवा परमेश्वर का अपमान किया। उसी रात, राजा को मार डाला गया
शराब पीते वक्त भले ही हमें नशा ना चढ़े, फिर भी हमें क्यों ध्यान देना चाहते हैं कि हम कितना पीते हैं?
नीत 23:20; यश 5:11; लूक 21:34; 1ती 3:8
ये भी देखें: 1पत 4:3
अगर हमें पता है कि किसी भाई या बहन ने बड़ी मुश्किल से शराब की लत छोड़ी है, तो हमें क्या ध्यान रखना चाहिए?
रोम 14:13, 21; 1कुर 13:4, 5; 1थि 4:4
ये भी देखें: “संयम”